अनूपशहर में कार्तिक मेला रेत पर, 1000 बीघा में फैलेगा:श्रद्धालुओं की समस्या 15 मिनट में हल होगी, CCTV से होगी निगरानी

अनूपशहर में कार्तिक मेला रेत पर, 1000 बीघा में फैलेगा:श्रद्धालुओं की समस्या 15 मिनट में हल होगी, CCTV से होगी निगरानी

छोटी काशी की रेती पर लगने जा रहे ‘दिव्य एवं भव्य कार्तिक मेला’ के लिए तहसील और पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियां जोरो पर हैं। इस बार श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी और उनकी समस्याओं का 15 मिनट में समाधान किया जाएगा। यह मेला लगभग 1000 बीघा रेत पर फैलेगा। पुलिस प्रशासन ने इस बार मेले में तीन लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया है। यह 10 दिवसीय कार्तिक मेला देवोत्थान एकादशी पर शुरू होगा। मेले का मुख्य गंगा स्नान कार्तिक पूर्णिमा के दिन होगा, जिसमें लाखो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए पालिका अध्यक्ष अनूपशहर ब्रजेश गोयल ने बताया कि अनूपशहर में पांच स्थानों पर गंगा स्नान होगा। सभी स्नान घाटों के समीप पर्याप्त वॉच टावर बनाए जा रहे हैं, जहां पुलिस बल तैनात रहेगा। छेड़छाड़ और स्नैचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सादा वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों सहित अन्य पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। गंगा में जल की गहराई को देखते हुए, स्नान करने योग्य गहराई तक त्रिस्तरीय बेरिकेडिंग की जाएगी। इसके अतिरिक्त, घाटों पर ‘गंगा में जल गहरा है’ जैसे बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए गंगा की रेती में 15 अस्थाई बड़े हैंडपंप लगाए जाएंगे और सात पानी के टैंकर भी उपलब्ध रहेंगे। सफाई व्यवस्था के लिए 100 से अधिक सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। मेला क्षेत्र और गंगा घाटों पर प्रतिदिन एंटी-लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग कराई जाएगी। मेला क्षेत्र में पांच अस्थाई मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था की गई है, जिन पर सफाईकर्मी तैनात रहेंगे। महिलाओं के लिए सभी गंगा घाटों पर नगर पालिका द्वारा अस्थाई स्नानघर (कपड़े बदलने हेतु) भी बनाए जा रहे हैं। पूरे मेला क्षेत्र और सभी गंगा घाटों की निगरानी के लिए आईपी एड्रेस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहेगी। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए पांच पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे। पहला पार्किंग स्थल अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर केशव होटल के आगे खाली खेतों में होगा। दूसरा पार्किंग स्थल अनूपशहर-बुलंदशहर मार्ग पर गांधी शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज के मैदान और गंगा धाम कॉलोनी के पास निर्धारित किया गया है। तीसरा पार्किंग स्थल झाड़ी वाले बाबा के समीप खाली स्थान पर, चौथा मस्तराम घाट के पास और पांचवां पार्किंग स्थल मलकपुर रोड पर मंडी में खाली जगह पर बनाया जाएगा। मेले में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सभी प्रवेश द्वारों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। इससे भीड़भाड़ वाले रास्तों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी होगी। सुरक्षा के मद्देनजर, अधिक भीड़भाड़ वाले सभी स्थलों पर चौबीसों घंटे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इसका उद्देश्य किसी भी शरारती तत्व द्वारा बैरिकेडिंग को नुकसान पहुँचाने या अव्यवस्था फैलाने से रोकना है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गंगा घाट पर तुरंत गोताखोर तैनात किए जाएंगे। नाव चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक सवारियां नहीं बैठाएंगे। इसके अतिरिक्त, गंगा घाटों पर नगर पालिका कर्मी और पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पालिका द्वारा लगाई गई नावों में पर्याप्त मात्रा में रस्सी, ट्यूब और अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहेगी। सिंचाई विभाग, बिजनौर बैराज के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा कि गंगा स्नान के दौरान गंगा में अतिरिक्त जल न छोड़ा जाए, ताकि जलस्तर नियंत्रित रहे। विद्युत विभाग द्वारा मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। ढीले और लटके तारों को बदला जाएगा तथा 11 हजार के विद्युत पोलों को सुरक्षा की दृष्टि से जमीन से प्लास्टिक कवर किया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मेला क्षेत्र में 1 से 5 नवंबर तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए दो अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। साथ ही, विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में अनूपशहर नगर पालिका परिषद द्वारा पूरे मेला क्षेत्र में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है। मेला क्षेत्र में दुकान लगाने वाले सभी दुकानदार, चरखी झूले और अन्य स्टॉल लगाने वाले व्यापारियों को इस बार एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) लेना अनिवार्य होगा। एनओसी प्राप्त करने के बाद ही वे अपनी दुकानें लगा पाएंगे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *