हिमाचल में पैराग्लाइडिंग करते वक्त पायलट गिरा:हवा में पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ने से हादसा; 7 देशों के 59 पायलट ले रहे भाग

हिमाचल में पैराग्लाइडिंग करते वक्त पायलट गिरा:हवा में पैराग्लाइडर का संतुलन बिगड़ने से हादसा; 7 देशों के 59 पायलट ले रहे भाग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तीसरा फ्लाइंग फेस्टिवल शनिवार को शुरू हो गया। इस फेस्टिवल के पहले दिन एक पायलट का पैराग्लाइडर असंतुलित हो गया। इससे पायलट जमीन पर गिर गया। उसे हल्की चोटें आई है। शिमला के जुन्गा में तीन दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सात देशों के 59 पायलट भाग ले रहे हैं। चीन के टॉप रैंक प्राप्त यानचिन्ह पायलट भी पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और हवा में अठखेलियां कर रहे हैं। इंटरनेशनल लेवल पर हिमाचल को पहचान दिलाना मकसद: अरुण आयोजक अरुण रावत ने बताया कि संतुलन बिगड़ने से पायलट गिरा है। वह पूरी तरह स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि पायलट का नाम पता करने के बात बता पाउंगा। रावत ने कहा- इस बार देश में पहली बार पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप और प्री एशियन लीग चैंपियनशिप का संयुक्त आयोजन किया किया जा रहा है। उन्होंने बताया- इसका मकसद शिमला को विश्व स्तरीय एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना और हिमाचल को इंटरनेशनल लेवल पर एयर स्पोर्ट्स एवं ईको टूरिज्म का प्रमुख केंद्र बनाना है। पैराग्लाइडिंग करते वक्त क्या सावधानी जरूरी ग्रेट खली भी शामिल होंगे फ्लाइंग फेस्टिवल में 60 से अधिक लघु, सूक्ष्म एवं स्वयं सहायता समूहों के बनाए उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इस दौरान सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। 26 अक्तूबर को दलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली विशेष रूप से फेस्टिवल में शामिल होंगे।इसका आयोजन टूरिज्म डिपार्टमेंट, लोकल एडमिनिस्ट्रेशन तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। इससे पहले जुन्गा में दो बार इस तरह के फ्लाइंग फेस्टिवल हो चुके हैं। सीएम के मीडिया एडवाइजर ने किया शुभारंभ वहीं सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की गैर मौजूदगी में उनके मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने इस फ्लाइंग फेस्टिवल का शुभारंभ किया। इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *