Satish Shah Death: नहीं रहे साराभाई वर्सेस साराभाई फेम सतीश शाह, 74 की उम्र में हुआ निधन

Satish Shah Death: नहीं रहे साराभाई वर्सेस साराभाई फेम सतीश शाह, 74 की उम्र में हुआ निधन

Actor Sahish Shah Death: अभिनय जगत से एक दुखद खबर आ रही है. जाने भी दो यारों और Sara Bhai Vs Sara Bhai फेम एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभी पंकज धीर और असरानी के निधन की खबर से लोग उबर नहीं पाए थे कि अब एक और बुरी खबर आई है. इस दिग्गज कलाकार का जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा झटका है. बॉलीवुड, टीवी जगत और कॉमेडी जगत में शोक की लहर है।

सतीश शाह ने अपने करियर में ढेरों फिल्मों में काम किया। हालांकि, घर-घर में लोग उनको पॉपुलर टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में उनकी इंद्रवदन साराभाई उर्फ इंदु के किरदार से जानते हैं। ये एक कॉमेडी शो था, और एक्टर का इसमें अभिनय जबरदस्त था। बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो उन्होंने जाने भी दो यारों, हम आपके हैं कौन, रा-वन, रमैया वास्तावाइया, खिचड़ी, मुझसे शादी करोगी जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।

अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाने वाले सतीश शाह का जन्म गुजरात के मांडवी में हुआ था। बॉलीवुड फिल्म ‘भगवान परशुराम’ एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सतीश शाह ने जेवियर कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया से पढ़ाई पूरी की थी। एक्टिंग में नाम बनाने के बाद उन्होंने साल 1972 में सतीश की शादी डिजाइनर मधु शाह से हुई थी। बता दें कि कोरोना काल में उन्होंने कोविड का सामना किया।उनकी पुरानी फिल्मों की बात की जाए तो उन्होंने ‘अरविंद देसाई की अजीब दास्तान’, ‘गमन’, ‘उमराव जान’, ‘शक्ति’, ‘जाने भी दो यारों’, ‘विक्रम बेताल’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

खबर अभी अपडेट हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *