दतिया की भांडेर तहसील के चिरगांव रोड स्थित अपना ढाबा पर एक युवक ने ढाबा संचालक के साथ न सिर्फ गाली-गलौज की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला। शुक्रवार को ढाबा संचालक ने इस मामले में भांडेर थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार, हजारी मोहल्ला के रहने वाले तारिक अली ने पुलिस को दिए शिकायती आवेदन में लिखा कि वह चिरगांव रोड पर अपना ढाबा नाम से ढाबा संचालित करता है। 23 अक्टूबर की सुबह भी वह ढाबे पर बैठा था, तभी काजीपाठा मोहल्ले का एक युवक आया और उसके साथ अचानक गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर वह झगड़ा-फसाद करने पर उतारू हो गया। युवक की गाली-गलौज सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी आ गए और उन्होंने बीच-बचाव किया। युवक जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी देकर चला गया। इस घटना के बाद तारिक भयभीत हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।


