जौनपुर के शाहगंज नगर में गुरुवार रात खुटहन रोड स्थित फ्लिपकार्ट सेंटर (वेयरहाउस) में आग लग गई। घटना में करीब 8 लाख रुपये के पार्सल पैकेट जलकर राख हो गए। आग की सूचना मिलते ही खेतासराय और बदलापुर शाखाओं से चार फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंची। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण में लाया गया। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी बताई जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर फ्लिपकार्ट सेंटर की ऊपरी मंज़िल पर चल रहे एक क्लिनिक और पास के अस्पताल को तुरंत खाली कराया गया। इस त्वरित कार्रवाई से किसी भी बड़ी जनहानि को टाला जा सका। अधिकारी मौके पर, कोई हताहत नहीं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। देर रात तक स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटी रही और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी गई।


