तेजस्वी को बिहार चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर राजद की झारखंड इकाई ने बधाई दी

तेजस्वी को बिहार चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर राजद की झारखंड इकाई ने बधाई दी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की झारखंड इकाई ने बृहस्पतिवार को पार्टी नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाए जाने पर बधाई दी।

पार्टी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी को भी बधाई दी, जिन्हें पूर्वी राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति में उपमुख्यमंत्रियों में से एक घोषित किया गया है।

राजद की झारखंड इकाई के महासचिव एवं प्रवक्ता कैलाश यादव ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी दोनों लोकप्रिय युवा चेहरे हैं तथा बिहार के अधिकतर लोग, 62 प्रतिशत युवाओं के साथ, राज्य में राजग सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए महागठबंधन को वोट देंगे।’’

उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की दूरदर्शी और प्रगतिशील युवा सरकार बनेगी।
कैलाश यादव ने कहा, ‘‘नयी सरकार नौकरियों, रोजगार, उद्योगों, विश्वविद्यालयों, शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों, तकनीकी शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा संस्थानों के सृजन के लिए काम करेगी। यह पलायन को भी रोकेगी।’’

उन्होंने कहा कि यद्यपि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली राजग सरकार लगभग दो दशकों से बिहार में सत्ता में है और नरेन्द्र मोदी सरकार 11 वर्षों से केंद्र में है, ‘‘लेकिन वे बिहार में एक सुई का कारखाना तक भी स्थापित करने में विफल रहे हैं।’’
कैलाश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘नीतीश-मोदी की जोड़ी ने पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कानून-व्यवस्था, उद्योग और किसानों तथा मजदूरों की स्थिति को बदतर बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *