रोहित 500वें मैच में 8 रन बनाकर आउट:कोहली का 39वां डक, भारत ने लगातार 16वां वनडे टॉस गंवाया; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

रोहित 500वें मैच में 8 रन बनाकर आउट:कोहली का 39वां डक, भारत ने लगातार 16वां वनडे टॉस गंवाया; रिकॉर्ड्स-मोमेंट्स

7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा 8 और विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को पर्थ में भारत की शुरुआत हार से हुई। ऑप्टस स्टेडियम में होम टीम को पहली ही जीत मिली। रोहित ने अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेला। विराट 39वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता खोले बगैर आउट हुए। मिचेल स्टार्क उन्हें 2 बार जीरो पर आउट करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज बने। भारत ने वनडे में लगातार 16वां टॉस गंवाया। IND vs AUS पहले वनडे के रिकॉर्ड्स… 1. रोहित ने 500वां मैच खेला
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेला। वे ऐसा करने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 12वें ही खिलाड़ी बने। भारत से कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। तेंदुलकर ने 2006 में 500वां मैच खेला था, तब वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ही खिलाड़ी बने थे। रोहित से पहले विराट ने 500 मैच पूरे किए थे, वे 2023 में इस रिकॉर्ड को हासिल कर चुके। 500वें मुकाबले में शतक बनाने वाले विराट इकलौते ही प्लेयर हैं। उनके अलावा कोई खिलाड़ी फिफ्टी भी नहीं लगा सका। रोहित खुद 8 रन बनाकर आउट हुए। 2. कोहली का 39वां डक
भारत से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद भी खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर कूपर कॉनोली के हाथों कैच कराया। विराट वनडे में 17वीं बार खाता नहीं खोल सके। वे टेस्ट में 15 और टी-20 में 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 39वां डक बनाया। भारत के लिए ईशांत शर्मा (40) और जहीर खान (43) ही उनसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए हैं। रोहित और तेंदुलकर 34-34 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता नहीं खोल सके। 3. स्टार्क ने कोहली को दूसरी बार जीरो पर आउट किया
विराट ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार जीरो पर पवेलियन भेजा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज बने। उनसे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ही विराट को 2 बार जीरो पर आउट कर सके। इन 2 के अलावा किसी भी गेंदबाज के खिलाफ विराट 2 बार जीरो पर आउट नहीं हुए। 4. मार्श के 100 वनडे सिक्स पूरे
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ 3 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके वनडे में 100 छक्के भी पूरे हो गए। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 वनडे सिक्स लगाने वाले 8वें ही खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने सबसे ज्यादा 159 वनडे छक्के लगाए हैं। 5. भारत के टॉप-3 बैटर्स 18 रन ही बना सके
भारत के टॉप-3 बैटर्स रोहित, शुभमन और विराट मिलकर 18 रन ही बना सके। 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद यह भारत का सबसे छोटा टॉप-3 स्कोर रहा। तब मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित, विराट और केएल राहुल मिलकर 3 रन ही बना सके थे। रोहित, विराट और शुभमन ने मिलकर जब भी कोई वनडे खेला, मिलकर कभी इतने कम रन नहीं बनाए थे। आखिरी बार 2023 में तीनों श्रीलंका के खिलाफ मिलकर 25 रन ही बना सके थे। तब रोहित 11, गिल 10 और कोहली 4 ही रन बना पाए थे। 6. 2025 में भारत की पहले वनडे हार
2025 में भारत को पहली बार वनडे क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने इस साल इंग्लैंड को सीरीज में 3 वनडे हराकर शुरुआत की थी। फिर चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 5 मुकाबले जीतकर ट्रॉफी उठाई थी। टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में हार गई। 7. कप्तान शुभमन ने हर फॉर्मेट में पहला मैच गंवाया
टीम इंडिया के शुभमन गिल वनडे में पहली बार ही कप्तानी कर रहे थे। वे मुकाबला नहीं जीत सके। इससे पहले वे टी-20 और टेस्ट में भी कप्तानी करते हुए अपना पहला मैच गंवा चुके हैं। टी-20 में जिम्बाब्वे और टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया। उनसे पहले विराट कोहली भी कप्तानी करते हुए तीनों फॉर्मेट में पहला-पहला मैच हार गए थे। टॉप मोमेंट्स… 1. लगातार 16वां वनडे टॉस हारा भारत
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस गंवा दिया। भारत के कप्तान शुभमन गिल टॉस नहीं जीत सके। टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में लगातार 16वीं बार टॉस गंवाया। टीम को आखिरी जीत 2023 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। तब टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। 2. 3 प्लेयर्स ने वनडे डेब्यू किया
पर्थ वनडे में भारत के 1 और ऑस्ट्रेलिया के 2 प्लेयर्स ने वनडे डेब्यू किया। भारत के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पहला वनडे खेला। उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी। वहीं ऑस्ट्रेलिया से ऑलराउंडर मिचेल ओवेन और लेफ्ट हैंड बैटर मैट रेनशॉ ने डेब्यू किया। रेनशॉ ने नवंबर 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया था। जिसके 3251 दिन बाद उन्होंने पहला वनडे खेला। यह टेस्ट और वनडे डेब्यू के बीच सबसे लंबा गैप रहा। उनसे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज केरी वामस्ले को टेस्ट और वनडे डेब्यू के बीच 3185 दिन का इंतजार करना पड़ा था। 3. बारिश के कारण 4 बार रुका खेल
पर्थ में बारिश के कारण पहले वनडे का खेल 4 बार रोका गया। चारों बार भारत की बैटिंग में ही बारिश ने खलल डाला। भारतीय समयानुसार सुबह 9.47 बजे पहली बार बारिश आई। तब टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे। 10 बजे खेल शुरू हुआ। 10.15 बजे दूसरी बार बारिश शुरू हो गई, 11.15 बजे खेल शुरू हो सका। इस बार टीम ने श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया। 11.20 बजे फिर बारिश हुई, इस बार 12.25 बजे खेल शुरू हुआ। 12.33 बजे फिर बारिश आने लगी, जिसके बाद 12.55 बजे खेल शुरू हो सका। मुकाबले को 26-26 ओवर का किया गया। भारत ने 131 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में बारिश नहीं हुई, जिसके बाद टीम ने टारगेट हासिल कर लिया। 4. सिराज की बाउंसर से मार्श का हेलमेट टूटा
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बाउंसर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श के हेलमेट पर लगी। 7वें ओवर में 138 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की बाउंसर मार्श के हेलमेट पर लगी, जिससे उनका हेलमेट ही टूट गया। फिजियो टीम उन्हें चेक करने आई, मार्श ने हेलमेट बदला और बैटिंग जारी रखी। 5. सिराज ने छलांग लगाकर छक्का बचाया
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर छक्का बचाया। 18वें ओवर की दूसरी गेंद वॉशिंगटन सुंदर ने गुड लेंथ पर फेंकी। मैट रेनशॉ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला, बाउंड्री पर मौजूद सिराज ने छलांग लगाई और 5 रन बचा लिए। 6. नीतीश ने रेनशॉ को गेंद मारी, अगली गेंद पर कैच छूटा
19वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉलिंग करते हुए रेनशॉ को गेंद मार दी। ओवर की पहली बॉल उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। रेनशॉ ने सामने की ओर शॉट खेला, लेकिन गेंद नीतीश के हाथ में चली गई। रेनशॉ क्रीज से बाहर खड़े थे, नीतीश ने स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया, लेकिन गेंद रेनशॉ को लग गई। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच छोड़ दिया। रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। गेंद रेनशॉ के बैट से लगकर राहुल की ओर चली गई। उन्होंने अपनी बाईं ओर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके। 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा 8 और विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को पर्थ में भारत की शुरुआत हार से हुई। ऑप्टस स्टेडियम में होम टीम को पहली ही जीत मिली। रोहित ने अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेला। विराट 39वीं बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता खोले बगैर आउट हुए। मिचेल स्टार्क उन्हें 2 बार जीरो पर आउट करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज बने। भारत ने वनडे में लगातार 16वां टॉस गंवाया। IND vs AUS पहले वनडे के रिकॉर्ड्स… 1. रोहित ने 500वां मैच खेला
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 500वां मैच खेला। वे ऐसा करने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 12वें ही खिलाड़ी बने। भारत से कोहली, सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और राहुल द्रविड़ भी यह रिकॉर्ड बना चुके हैं। तेंदुलकर ने 2006 में 500वां मैच खेला था, तब वे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले ही खिलाड़ी बने थे। रोहित से पहले विराट ने 500 मैच पूरे किए थे, वे 2023 में इस रिकॉर्ड को हासिल कर चुके। 500वें मुकाबले में शतक बनाने वाले विराट इकलौते ही प्लेयर हैं। उनके अलावा कोई खिलाड़ी फिफ्टी भी नहीं लगा सका। रोहित खुद 8 रन बनाकर आउट हुए। 2. कोहली का 39वां डक
भारत से नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे विराट कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद भी खाता खोले बगैर आउट हो गए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड पॉइंट पोजिशन पर कूपर कॉनोली के हाथों कैच कराया। विराट वनडे में 17वीं बार खाता नहीं खोल सके। वे टेस्ट में 15 और टी-20 में 7 बार जीरो पर आउट हुए हैं। विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 39वां डक बनाया। भारत के लिए ईशांत शर्मा (40) और जहीर खान (43) ही उनसे ज्यादा जीरो पर आउट हुए हैं। रोहित और तेंदुलकर 34-34 बार इंटरनेशनल क्रिकेट में खाता नहीं खोल सके। 3. स्टार्क ने कोहली को दूसरी बार जीरो पर आउट किया
विराट ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए। मिचेल स्टार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरी बार जीरो पर पवेलियन भेजा। वे ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे ही गेंदबाज बने। उनसे पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ही विराट को 2 बार जीरो पर आउट कर सके। इन 2 के अलावा किसी भी गेंदबाज के खिलाफ विराट 2 बार जीरो पर आउट नहीं हुए। 4. मार्श के 100 वनडे सिक्स पूरे
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने भारत के खिलाफ 3 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके वनडे में 100 छक्के भी पूरे हो गए। वे ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 वनडे सिक्स लगाने वाले 8वें ही खिलाड़ी बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने सबसे ज्यादा 159 वनडे छक्के लगाए हैं। 5. भारत के टॉप-3 बैटर्स 18 रन ही बना सके
भारत के टॉप-3 बैटर्स रोहित, शुभमन और विराट मिलकर 18 रन ही बना सके। 2019 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद यह भारत का सबसे छोटा टॉप-3 स्कोर रहा। तब मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित, विराट और केएल राहुल मिलकर 3 रन ही बना सके थे। रोहित, विराट और शुभमन ने मिलकर जब भी कोई वनडे खेला, मिलकर कभी इतने कम रन नहीं बनाए थे। आखिरी बार 2023 में तीनों श्रीलंका के खिलाफ मिलकर 25 रन ही बना सके थे। तब रोहित 11, गिल 10 और कोहली 4 ही रन बना पाए थे। 6. 2025 में भारत की पहले वनडे हार
2025 में भारत को पहली बार वनडे क्रिकेट में हार का सामना करना पड़ा। टीम ने इस साल इंग्लैंड को सीरीज में 3 वनडे हराकर शुरुआत की थी। फिर चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 5 मुकाबले जीतकर ट्रॉफी उठाई थी। टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले ही मैच में हार गई। 7. कप्तान शुभमन ने हर फॉर्मेट में पहला मैच गंवाया
टीम इंडिया के शुभमन गिल वनडे में पहली बार ही कप्तानी कर रहे थे। वे मुकाबला नहीं जीत सके। इससे पहले वे टी-20 और टेस्ट में भी कप्तानी करते हुए अपना पहला मैच गंवा चुके हैं। टी-20 में जिम्बाब्वे और टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को हराया। उनसे पहले विराट कोहली भी कप्तानी करते हुए तीनों फॉर्मेट में पहला-पहला मैच हार गए थे। टॉप मोमेंट्स… 1. लगातार 16वां वनडे टॉस हारा भारत
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस गंवा दिया। भारत के कप्तान शुभमन गिल टॉस नहीं जीत सके। टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में लगातार 16वीं बार टॉस गंवाया। टीम को आखिरी जीत 2023 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी। तब टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। 2. 3 प्लेयर्स ने वनडे डेब्यू किया
पर्थ वनडे में भारत के 1 और ऑस्ट्रेलिया के 2 प्लेयर्स ने वनडे डेब्यू किया। भारत के लिए तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने पहला वनडे खेला। उन्हें पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैप सौंपी। वहीं ऑस्ट्रेलिया से ऑलराउंडर मिचेल ओवेन और लेफ्ट हैंड बैटर मैट रेनशॉ ने डेब्यू किया। रेनशॉ ने नवंबर 2016 में अपना टेस्ट डेब्यू कर लिया था। जिसके 3251 दिन बाद उन्होंने पहला वनडे खेला। यह टेस्ट और वनडे डेब्यू के बीच सबसे लंबा गैप रहा। उनसे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज केरी वामस्ले को टेस्ट और वनडे डेब्यू के बीच 3185 दिन का इंतजार करना पड़ा था। 3. बारिश के कारण 4 बार रुका खेल
पर्थ में बारिश के कारण पहले वनडे का खेल 4 बार रोका गया। चारों बार भारत की बैटिंग में ही बारिश ने खलल डाला। भारतीय समयानुसार सुबह 9.47 बजे पहली बार बारिश आई। तब टीम इंडिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे। 10 बजे खेल शुरू हुआ। 10.15 बजे दूसरी बार बारिश शुरू हो गई, 11.15 बजे खेल शुरू हो सका। इस बार टीम ने श्रेयस अय्यर का विकेट गंवाया। 11.20 बजे फिर बारिश हुई, इस बार 12.25 बजे खेल शुरू हुआ। 12.33 बजे फिर बारिश आने लगी, जिसके बाद 12.55 बजे खेल शुरू हो सका। मुकाबले को 26-26 ओवर का किया गया। भारत ने 131 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया की पारी में बारिश नहीं हुई, जिसके बाद टीम ने टारगेट हासिल कर लिया। 4. सिराज की बाउंसर से मार्श का हेलमेट टूटा
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की बाउंसर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श के हेलमेट पर लगी। 7वें ओवर में 138 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की बाउंसर मार्श के हेलमेट पर लगी, जिससे उनका हेलमेट ही टूट गया। फिजियो टीम उन्हें चेक करने आई, मार्श ने हेलमेट बदला और बैटिंग जारी रखी। 5. सिराज ने छलांग लगाकर छक्का बचाया
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बाउंड्री पर छलांग लगाकर छक्का बचाया। 18वें ओवर की दूसरी गेंद वॉशिंगटन सुंदर ने गुड लेंथ पर फेंकी। मैट रेनशॉ ने लॉन्ग ऑफ की ओर शॉट खेला, बाउंड्री पर मौजूद सिराज ने छलांग लगाई और 5 रन बचा लिए। 6. नीतीश ने रेनशॉ को गेंद मारी, अगली गेंद पर कैच छूटा
19वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉलिंग करते हुए रेनशॉ को गेंद मार दी। ओवर की पहली बॉल उन्होंने गुड लेंथ पर फेंकी। रेनशॉ ने सामने की ओर शॉट खेला, लेकिन गेंद नीतीश के हाथ में चली गई। रेनशॉ क्रीज से बाहर खड़े थे, नीतीश ने स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया, लेकिन गेंद रेनशॉ को लग गई। इसी ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने कैच छोड़ दिया। रेड्डी ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर बॉल फेंकी। गेंद रेनशॉ के बैट से लगकर राहुल की ओर चली गई। उन्होंने अपनी बाईं ओर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

​स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *