धनतेरस का त्योहार इस बार शनिवार को पड़ने के कारण। आजमगढ़ में बाइक सेगमेंट कार सेगमेंट और बर्तन बाजार पर इसका असर साफ देखने को मिला है। हालांकि देर रात तक बाजार गुलजार रहे पर गाड़ियों के शोरूम पर ग्राहकों की भीड़ कम होती रही। बड़ी संख्या में लोगों ने धनतेरस का त्योहार शनिवार होने के कारण शनिवार को लोहे का सामान खरीदने से परहेज किया। इसका असर बर्तन व्यापार के साथ-साथ कर और बाइक के बाजार पर पड़ा है। यही कारण है कि जहां धनतेरस की एक दिन पूर्व जिले में कुल 1200 बाइक की बिक्री हुई है। वहीं धनतेरस के दिन यह बिक्री आधी गिरकर 600 आ गई। वहीं धनतेरस के एक दिन पूर्व जहां पूरे जिले में 400 कार और एक्सयूवी की बिक्री हुई थी। वह धनतेरस के दिन 180 पर आ गई। हालांकि धनतेरस के दिन लक्ष्मी गणेश फूल मालाओं की दुकानों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई। पदाधिकारी बोले इस बार की धनतेरस तीन दिन चलेगी दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए जिले के बड़े व्यापारी भोला जालान ने बताया कि इस बार धनतेरस का त्योहार शनिवार पड़ने के कारण बाजारों में वह उत्साह नहीं है। जो धनतेरस के दिन होता है। धनतेरस की एक दिन पूर्व जहां जिले में कुल 1200 बाइक की बिक्री हुई थी जिनमें से 600 बाइक हीरो की थी। जबकि 10% बजाज की बाइक 18% होंडा की बाइक 17% टीवीएस की बाइक और चार प्रतिशत बुलेट बाइक की बिक्री हुई थी। वही धनतेरस के दिन यह बिक्री 1200 से घटकर सीधे-सीधे आधी होते हुए 600 पर आ गई। वहीं जिले की कार बाजार के बारे में व्यापारी भोला जालान ने बताया कि धनतेरस की एक दिन पूर्व जहां जिले में एक्सयूवी और कार मिलकर 400 गाड़ियों की बिक्री हुई थी। वही धनतेरस के दिन यह बिक्री गिरकर 180 हो गई। बड़ी संख्या में लोगों ने लोहे के समान खरीदने से परहेज किया। यही कारण है कि धनतेरस के दिन बिक्री में गिरावट रही। रविवार को है दोगुने व्यापार की उम्मीद दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए व्यापारी भोला जालान ने बताया कि धनतेरस के दिन जो बिक्री कम हुई है। वह धनतेरस के अगले दिन कवर हो जाएगी। भोला चालान का कहना है कि जहां धनतेरस के अगले दिन जिले में 2000 से अधिक बाइक बिकने का अनुमान है। वही 800 से अधिक कारों की बिक्री का भी अनुमान है। ऐसे में ऑटो सेक्टर रविवार को धनतेरस के तीन गुना से अधिक के व्यापार की उम्मीद लगाए बैठा है।


