जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान शुरू; वेटिंग एरिया, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए व प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग

जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट प्लान शुरू; वेटिंग एरिया, एंट्री-एग्जिट प्वाइंट बनाए व प्लेटफॉर्म पर बैरिकेडिंग

जयपुर जंक्शन पर शनिवार से क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू कर दिया गया है। दिवाली का त्योहार और छठ पूजा तक होने वाली यात्रियों के आवागमन को देखते हुए जयपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी है ताकि अनावश्यक भीड़ नहीं हो। हालांकि बच्चे, बुजुर्ग और महिला यात्री के अकेले होने पर किसी एक परिजन को ट्रेन में बैठाने के लिए प्लेटफॉम पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दिवाली 20 अक्टूबर और छठ पूजा 27, 28 अक्टूबर को मनाई जाएगी। दोनों त्योहारों के बीच बड़ी संख्या में लोग बिहार, यूपी और बंगाल की ओर यात्रा करेंगे। यात्रियों की सुविधा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जयपुर जंक्शन पर एंट्री, एग्जिट और प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के रास्तों में बदलाव किया गया है। उधर, गांधीनगर स्टेशन पर भी प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद कर दी है। लेकिन यहां क्राउड मैनेजमेंट को लेकर अन्य कोई उपयुक्त व्यवस्था नहीं की गई है। सिविल डिफेंस, होमगार्ड, कुली और टीसी करेंगे क्राउड मैनेज जंक्शन पर आरपीएसएफ की दो कंपनी चुनाव ड्यूटी में हैं। आरपीएफ टीम इतने क्राउड को मैनेज करने में सक्षम नहीं है। ऐसे में पहली बार सिविल डिफेंस, होमगार्ड, कुली, टीसी और ओबीएचएस स्टाफ की टीम बनाई है, जो पीक ऑवर सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लेटफॉर्म-1 पर तैनात रहेगी। यहां आरआर से लेकर एफओबी तक बैरिकेडिंग लगाई है। पहले ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को बाहर निकलने दिया जाएगा, उसके बाद एक-एक कर यात्रियों को चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। 15 से 2 टिकट काउंटर और 4 एटीवीएम मशीनें अतिरिक्त लगेंगी स्टेशन पर यूनियन ऑफिस से बुकिंग हॉल तक के एरिया को यात्रियों के लिए विकसित किया। एससीसी सदस्य रजनीश शर्मा ने बताया कि यहां वेटिंग एरिया बनाया है। रिजर्व- अनरिजर्व यात्रियों को रोकेंगे। बुकिंग हॉल के पास अलग-अलग एंट्री/एग्जिट प्वाइंट बनाए हैं। 16, 17 और 18 अक्टूबर को रोज 1 से 1.50 लाख यात्रियों का आवागमन होगा। छठ के लिए 24, 25 और 26 अक्टूबर को भी अत्यधिक भीड़ रहेगी। डीआरएम रवि जैन ने जंक्शन पर व्यवस्थाएं देखीं। प्लेटफॉर्म- 1 से 7 तक स्टेशन डायरेक्टर मिहिर देव के साथ क्राउड मैनेजमेंट के तहत आने-जाने के रास्ते, टिकट काउंटर्स, एटीवीएम मशीन, प्लेटफॉर्म- 1 पर 150 मीटर में लगाई बैरिकेडिंग देखी। पीक ऑवर्स में स्टाफ मैनेजमेंट की जानकारी ली। प्लेटफॉर्म स्टेशन पर निर्माण कार्य को 10 नवंबर तक रोक दिया। प्लेटफॉर्म 6/7 से यात्री सीधे बाहर निकलेंगे। प्लेटफॉर्म-1 से आने वाले यात्रियों के लिए एंट्री बाहर पाथ वे से होगी। रिजर्व टिकट वाले के लिए दो बैगेज स्कैनर लगाए हैं। जनरल टिकट वालों के लिए अलग एंट्री प्वाइंट बनाया है। बिना टिकट यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश नहीं। पैसेंजर्स को ट्रेन के प्रस्थान से 1 घंटे पहले ही प्लेटफॉर्म पर एंट्री मिलेगी। जयपुर जंक्शन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए की गईं व्यवस्थाएं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *