वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइल ने गाजा सीजफायर समझौते को मंजूरी दी; ट्रम्प के 20 पॉइंट पीस प्लान के तहत फैसला

वर्ल्ड अपडेट्स:इजराइल ने गाजा सीजफायर समझौते को मंजूरी दी; ट्रम्प के 20 पॉइंट पीस प्लान के तहत फैसला

इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के 20 पॉइंट गाजा पीस प्लान के तहत सीजफायर और बंधकों की रिहाई के समझौते को मंजूरी दे दी है। CNN के मुताबिक, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को सुरक्षा कैबिनेट की बैठक बुलाई और मंत्रियों से चर्चा के बाद यह फैसला लिया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा सरकार ने अब सभी बंधकों की रिहाई के खाके को मंजूरी दे दी है, चाहे वे जीवित हों या मृत। अधिकारियों ने बताया कि युद्धविराम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। बैठक में अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और जारेड कुशनर भी मौजूद थे। पहले चरण में बंधकों की अदला-बदली और गाजा के कुछ हिस्सों से इजराइली सेना की वापसी शामिल है। हमास के प्रमुख वार्ताकार खलील अल-हैय्या ने कहा कि अमेरिका की गारंटी के बाद पहला चरण इस बात का संकेत है कि गाजा का युद्ध पूरी तरह खत्म हो गया। हालांकि, युद्धविराम के बावजूद गाजा में 30 लोगों की मौत की खबर है। स्थानीय अस्पतालों के अधिकारियों ने बताया कि इजराइली हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और कई मलबे में दबे हैं। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में कहा, पिछली रात हमने एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। गाजा का युद्ध खत्म हुआ है और मुझे उम्मीद है कि यह शांति लंबे समय तक कायम रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी बंधकों की रिहाई सोमवार या मंगलवार तक हो जाएगी और जल्द ही वह मिस्र जाकर औपचारिक साइनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *