फतेहपुर जनपद के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र स्थित टिकरी मनौटी गांव में रविवार सुबह 6 बजे एक नवविवाहिता का शव घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 19 वर्षीय जूली देवी पत्नी लवकुश के रूप में हुई है।परिजनों ने जब शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जानकारी के अनुसार, मृतका जूली देवी की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।जोनिहा चौकी इंचार्ज प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि घटना की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की पड़ताल कर रही है।


