बिग बॉस फिनाले आज:150 बॉडीगार्ड्स रखने का दावा करने वाली तान्या मित्तल भी फाइनल में, जानिए 19 सीजन में शो में क्या-क्या हुआ?

रियलिटी शो बिग बॉस के 19वें सीजन का फिनाले आज यानी रविवार को है। यह फिनाले मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में होगा। शो 24 अगस्त से शुरू हुआ था और पिछले कई सीजनों की तरह इस बार भी इसे सलमान खान ने होस्ट किया। घर में 18 कंटेस्टेंट आए थे, जिनमें से अब 5 सदस्य गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल बचे हैं। 150 बॉडीगार्ड रखने का दावा करने वाली तान्या इस सीजन में चर्चा में रहीं। वहीं, अमाल, गौरव, फरहाना और प्रणीत ने भी अपने खेल से लोगों का ध्यान खींचा। इनमें से कोई एक अब बिग बॉस का नया चैंपियन बनेगा। जानिए इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट आए थे सीजन 19 के फाइनलिस्ट के बारे में जानिए सुर्खियां में रहीं तान्या मित्तल इस सीजन में अगर किसी कंटेस्टेंट ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह तान्या मित्तल हैं। ग्वालियर की रहने वालीं तान्या अपनी बेबाक बातों और लग्जरी लाइफस्टाइल के दावों के लिए चर्चा में रहीं। उन्होंने शो में दावा किया कि उनके 150 बॉडीगार्ड्स हैं और उनका घर इतना शानदार है कि 7-स्टार होटल भी उसके आगे फीके हैं। तान्या ने कहा कि उनके घर का वॉर्डरोब 2,500 वर्ग फीट का है, हर फ्लोर पर पांच नौकर और सात ड्राइवर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके किचन में ऊपर वाले किचन तक जाने के लिए लिफ्ट लगी है। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि वो कॉफी पीने के लिए ग्वालियर से आगरा जाती हैं और ताजमहल के पीछे बने गार्डन की बेंच पर बैठकर कोल्ड कॉफी पीना उनका शौक है। अशनूर कौर को घर से किया गया बाहर इस सीजन की सबसे बड़ी चर्चाओं में से एक 30 नवंबर 2025 को अशनूर कौर का घर से बाहर किया जाना था। 21 साल की एक्ट्रेस अशनूर पटियाला बेब्स और मकड़ी जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आ चुकी हैं। शो जीतने वाले कंटेस्टेंट्स में उन्हें एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था। हालांकि शो के टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान उनकी तान्या से भिड़ंत हो गई। टास्क के दौरान तान्या ने अशनूर को चिढ़ाया और उनके खेल पर ताने मारे। गुस्से में अशनूर ने लकड़ी का टुकड़ा उठा लिया, जो टास्क का हिस्सा था और तान्या के हाथ पर मार दिया। इससे उन्हें हल्की चोट आई। बिग बॉस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अशनूर को जेल में भेज दिया। बाद में वीकेंड का वार एपिसोड में उन्होंने माफी मांगी, लेकिन मेकर्स ने इसे शारीरिक हिंसा मानते हुए उन्हें शो से बाहर कर दिया। अशनूर के घर से बाहर होने के बाद उनके फैंस ने इसे गलत बताया। कई लोगों ने कहा कि लकड़ी टास्क का हिस्सा थी, हथियार नहीं। वहीं, तान्या को कोई सजा नहीं मिली। मृदुल को मिड-वीक एविक्शन में बाहर किया गया कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी को बिग बॉस 19 से मिड-वीक एविक्शन में बाहर कर दिया गया। शो में पहली बार लगभग 50 लोगों की लाइव ऑडियंस से वोटिंग कराई गई। कैप्टेंसी टास्क के दौरान सबसे कम वोट मिलने पर मृदुल को घर से बाहर जाना पड़ा। वहीं, घर से बाहर होने के बाद मृदुल ने शो के मेकर्स पर बायस्ड होने का आरोप लगाया। उन्होंने न्यूज वेबसाइट स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा, “जो लोग शो चला रहे हैं, वही जानते हैं कि किसे बचाना है और किसे हटाना है। जिनके वोट कम होते हैं, उन्हें कभी-कभी बचा लिया जाता है। जब उन्हें लगता है कि उनका पसंदीदा कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है, तो वे एलिमिनेशन रोक देते हैं। वो जो कर रहे हैं, अपनी जगह सही होंगे, लेकिन ये तरीका ठीक नहीं है।” बसीर ने भी शो को लेकर नाराजगी जताई कंटेस्टेंट बसीर अली ने भी शो के मेकर्स पर बायस्ड होने के आरोप लगाए। उन्होंने न्यूज वेबसाइट स्क्रीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मेकर्स सिर्फ उन्हीं घटनाओं पर रिएक्ट करते हैं जो उनके लिए फायदेमंद होती हैं। बसीर ने कहा कि कंटेस्टेंट मालती चाहर ने उनकी सेक्शुअलिटी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, जब उन्होंने कुछ कंटेस्टेंट्स को कमजोर कहा, तो उसे बड़ा मुद्दा बना दिया गया और उन्हें बुरा दिखाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, “मुझे शो में बिल्कुल भी गाइडेंस नहीं दी गई। जो भी बातें मेरे बारे में गलत कही गईं, मेकर्स ने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया। यह मेरे साथ नाइंसाफी है।” सलमान खान पर पक्षपात का आरोप शो की शुरुआत से ही यह चर्चा रही कि सलमान म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक का पक्ष ले रहे हैं क्योंकि सलमान अमाल को पहले जानते हैं। दूसरे हफ्ते के एक टास्क में अभिषेक बजाज और अमाल के बीच झगड़ा हुआ था। सलमान ने वीकेंड का वार में अभिषेक को डांटा, लेकिन अमाल की गलती को सेल्फ डिफेंस कहा। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा था कि सलमान अमाल को बचा रहे हैं। बचपन से जानते हैं, इसलिए पक्षपात कर रहे हैं। हालांकि एक एपिसोड में सलमान ने इस पर सफाई दी थी। उन्होंने घरवालों से कहा था, “मैं अमाल को पहले से जानता हूं और अमाल से मैंने इतनी बातें कही हैं, जितनी आज तक बिग बॉस में कभी किसी से नहीं कही, लेकिन बाहर कुछ लोग हैं जो सोचते हैं कि मैं अमाल का पक्ष ले रहा हूं। क्या मैं ले रहा हूं? फरहाना को अमाल की आंटी ने टेररिस्ट कहा बिग बॉस के इस सीजन के दौरान अमाल और फरहाना के बीच कई बार बहस हुई। वहीं, फरहाना को अमाल की आंटी रोशन गैरी भिंडर ने एक इंटरव्यू में टेररिस्ट कह दिया था। इस टिप्पणी के चलते फरहाना के परिवार ने रोशन गैरी भिंडर, यूट्यूब चैनल ‘फिफाफूज’ और यूट्यूब इंडिया के खिलाफ मानहानि का कानूनी नोटिस भेजा था। परिवार ने सार्वजनिक माफी और 1 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की। बिग बॉस का इतिहास और लोकप्रियता बिग बॉस का आइडिया 1997 में नीदरलैंड में शुरू हुए शो बिग ब्रदर से लिया गया था। भारत में यह शो 2006 में आया। शुरुआत में इसे ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन समय के साथ यह सबसे चर्चित रियलिटी शो में से एक बन गया। पहले सीजन में राहुल रॉय और कैरोल ग्रेसियस जैसे नाम थे। शो के पहले होस्ट अरशद वारसी थे, फिर शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने शो को होस्ट किया। 2010 से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस में हुए विवाद और झगड़े KRK और रोहित वर्मा का झगड़ा (सीजन 3) बिग बॉस के घर में कमाल आर खान (KRK) का फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा के साथ झगड़ा हुआ था। गुस्साए KRK ने रोहित की तरफ पानी की बोतल फेंकी, जो गलती से शमिता शेट्टी को जा लगी। इस शारीरिक हिंसा के कारण KRK को घर से बाहर कर दिया गया था। डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की लड़ाई (सीजन 4) डॉली बिंद्रा और मनोज तिवारी की लड़ाई ऑमलेट को लेकर रसोई में हुई थी, जहां मनोज ने कहा, “किचन किसी के बाप का नहीं” जिस पर डॉली भड़क गईं। एक्ट्रेस ने कहा, “बाप पे जाना नहीं”, जिससे एक बड़ा झगड़ा हुआ, जिसमें चीखना-चिल्लाना और धमकी तक शामिल थी। कुशाल टंडन और वीजे एंडी की लड़ाई (सीजन 7) सीजन 7 में कुशाल टंडन और वीजे एंडी के बीच हुए झगड़े ने काफी तूल पकड़ा था। कुशाल ने एंडी को मारा, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर कर दिया गया था। गौहर खान ने भी इसके विरोध में उनके साथ घर छोड़ दिया था। हालांकि बाद में दोनों ने घर में वापसी की और यह जोड़ी सीजन की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक बन गई। स्वामी ओम का विवादित व्यवहार (सीजन 10) सीजन 10 में कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने ‘बीबी ढब्बा’ टास्क के दौरान कंटेस्टेंट बानी जे और रोहन मेहरा पर अपना पेशाब फेंक दिया था। इस व्यवहार के कारण उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था। वहीं, इसी सीजन में कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा ने सलमान के साथ गलत व्यवहार किया था, जिसके बाद उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था। सिद्धार्थ शुक्ला बनाम रश्मि देसाई (सीजन 13) यह झगड़ा शो के इतिहास के सबसे चर्चित विवादों में से एक माना जाता है। एक टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को “ऐसी लड़की” कहा था। रश्मि ने इसका विरोध किया और बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर चाय फेंक दी थी। बिग बॉस के घर में रोमांस बिग बॉस के घर में तनाव और झगड़ों के बीच कुछ प्यार की कहानियां भी पनपी हैं। गौहर खान और कुशाल टंडन (सीजन 7) गौहर खान और कुशाल टंडन ने शो के दौरान एक-दूसरे के लिए स्टैंड लिया। यहां तक कि गौहर ने कुशाल के एविक्शन के बाद शो भी छोड़ दिया था, हालांकि बाद में दोनों वापस आए। गौहर इस सीजन की विनर बनीं। शो के बाद कुछ समय तक उनका रिश्ता चला, लेकिन बाद में वे अलग हो गए। सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल (सीजन 13) सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी की लोकप्रियता बहुत ज्यादा थी, जिन्हें दर्शक ‘सिडनाज’ कहते थे। यह एक बेहद करीबी रिश्ता था, जिसे लोग प्यार मानते थे, हालांकि दोनों ने कभी आधिकारिक तौर पर इसे प्रेम कहानी नहीं कहा। शहनाज की चुलबुली हरकतें, सिद्धार्थ का प्रोटेक्टिव रवैया और उनके बीच की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। सिद्धार्थ इस सीजन के विजेता बने थे। उनके आकस्मिक निधन के बाद भी फैंस आज तक इस जोड़ी को याद करते हैं। अली गोनी और जैस्मिन भसीन (सीजन 14) अली गोनी ने शो में जैस्मिन को सपोर्ट करने के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। घर के अंदर उन्हें एहसास हुआ कि वे सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि एक-दूसरे से प्यार करते हैं। शो के बाद भी वे आज तक साथ हैं और अक्सर अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात करते हैं। तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा (सीजन 15) तेजस्वी और करण की जोड़ी शो की सबसे सफल जोड़ियों में से एक मानी जाती है, जिसे उनके फैंस ने ‘तेजरान’ नाम दिया। घर के अंदर उनके बीच प्यार, झगड़े और सुलह का कंबिनेशन देखने को मिला। करण कुंद्रा अक्सर तेजस्वी को ‘लड्डू’ कहकर बुलाते थे। तेजस्वी इस सीजन की विजेता रहीं और आज भी दोनों साथ हैं। बिग बॉस के घर में दो शादियां भी हुईं सारा खान और अली मर्चेंट (सीजन 4) यह बिग बॉस के इतिहास की पहली शादी थी। एक्ट्रेस सारा खान और एक्टर अली मर्चेंट ने 2010 में शो के अंदर निकाह किया था। यह शादी बहुत चर्चा में रही, हालांकि शो खत्म होने के कुछ महीनों बाद ही दोनों का तलाक हो गया। मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत (सीजन 10) भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और उनके बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत ने 2017 में बिग बॉस 10 के घर के अंदर ही शादी की थी। यह एक पूरे हिंदू रीति-रिवाजों वाली शादी थी, जिसमें हल्दी, मेहंदी और फेरे जैसी सभी रस्में हुई थीं। यह जोड़ी आज भी साथ है। ………………………………………………………….. बिग बॉस से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ‘फरहाना मेरी बहू बनने लायक नहीं’:बिग बॉस से एविक्ट होने पर कुनिका बोलीं- अमाल सेफ गेम खेलता है,गौरव खन्ना को बताया विनर कुनिका सदानंद बिग बॉस के घर में 91 दिनों तक रही थीं। शो के दौरान उन्होंने अपने जीवन की कई अनकही सच्चाइयां भी सामने रखीं। शो के दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने लंबे समय तक एक विवाहित व्यक्ति के साथ रहकर अपने रिश्ते को छुपाए रखा था एक बोल्ड खुलासा जिसने सबको हैरान कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें… ‘गौरव खन्ना में जीतने की क्वालिटी नहीं’:BB19 से निकलने के बाद शहबाज ने मालती को स्पोर्ट्समैन कहा, तान्या को फेक बताया बिग बॉस 19 का सफर इस बार भावनाओं, टूटते-बनते रिश्तों और तेज मुकाबले से भरपूर रहा। हर कंटेस्टेंट ने अपने-अपने तरीके से गेम खेला, लेकिन कुछ चेहरों ने दर्शकों का खास ध्यान खींचा। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *