सीतापुर ओवरब्रिज पर डिवाइडर से टकराई बाइक:एक युवक की मौत, लखीमपुर से घर लौटते समय हादसा

सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में स्थित ओवरब्रिज पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के बाद युवक सड़क पर दूर जा गिरा और बाइक के परखच्चे उड़ गए। ओवरब्रिज से गुजर रहे राहगीरों ने जब युवक को लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत उपचार शुरू किया, लेकिन चोटें अत्यंत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक की पहचान दुर्गेश शुक्ला के रूप में हुई है, जो गोला, जनपद लखीमपुर खीरी का निवासी बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बाइक की तेज रफ्तार और ओवरब्रिज पर संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। हादसे की सूचना मिलने पर खैराबाद थाना पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मृतक युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरब्रिज पर अक्सर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। इसके बावजूद यहां न तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है और न ही गति नियंत्रण के लिए कोई ठोस इंतजाम। पुलिस ने मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *