लखनऊ में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव 2025 का शुभारंभ बुधवार को आशियाना स्थित स्मृति उपवन में हुआ। मान्यवर काशीराम सांस्कृतिक स्थल पर भव्य गंगा आरती के साथ हुआ कार्यक्रम उद्घाटन हुआ । महोत्सव 19 नवम्बर से 15 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में राज्य सभा सांसद दिनेश शर्मा , विधायक राजेश्वर सिंह , पूर्व मंत्री रीता बहुगुणा जोशी समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा। हस्तशिल्पियों को मिलेगा रोजगार दिनेश शर्मा ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य लोककला, लोकसंस्कृति को बढ़ावा देना। हस्तशिल्पियों को रोजगार उपलब्ध कराना तथा आत्मनिर्भर एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत की अवधारणा को मजबूत करना है। मेलों का जो स्वरूप था अब महोत्सव में बदल गया है। हमारी सरकार लगातार क्षेत्रीय कलाकारों को हस्तशिल्प कार्यक्रम को बढ़ावा दे रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के मेलों का आयोजन हो रहा है यह इसका मुख्य उदाहरण है कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को सशक्त निर्भर बनाना चाहती है। 22 नवम्बर को हानि सिंह देंगे लाइव परफॉर्मेंस राजेश्वर सिंह ने संस्थाओं के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन दे रही है और यह महोत्सव रोजगार , बाजार दोनों उपलब्ध कराता है। लगभग 1 महीने तक यह कार्यक्रम चलेगा जिसमें हजारों व्यापारियों को फायदा मिलेगा। शहर के कोने-कोने से आम जनता इस कार्यक्रम में पहुंचेगी। महोत्सव में 28 राज्यों के हस्तशिल्प और उत्पाद देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा आयोजन 22 नवंबर को होगा जब विश्व प्रसिद्ध गायक हनी सिंह लाइव परफॉर्मेंस देंगे। सीसीटीवी से राखी जएगी नजर आयोजन समिति के अध्यक्ष ने बताया कि पूरा परिसर तैयार है। परिसर में सीसीटीवी, सुरक्षा, पेयजल और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई है। सांस्कृतिक मंच पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम नि:शुल्क आयोजित किए जाएंगे। इस खास अवसर पर समाजसेवी, डॉक्टर, साहित्यकार एवं विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव में स्वदेशी झूले, गेम जोन, फूड कोर्ट, ड्रायफ्रूट्स, संगमरमर की कलाकृतियां, कपड़े, फर्नीचर, कालीन और घरेलू उपयोग की वस्तुओं सहित विभिन्न राज्यों के व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहेंगे।


