खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड की बलहा पंचायत के बलहा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 17 और 18 नवंबर को दो दिवसीय सतमत सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस वार्षिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजक चंद्रदेव पंडित और राजू गुप्ता ने बताया कि सत्संग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बलहा बाजार स्थित बाबा महर्षि मेही आश्रम के स्वामी नाखनंद जी महाराज ने जानकारी दी कि बलहा पंचायत में यह सतमत सत्संग हर वर्ष आयोजित होता है। स्वामी नाखनंद जी महाराज के अनुसार यह कार्यक्रम वर्ष 1996 से लगातार आयोजित हो रहा है। दो दिवसीय सत्संग में दूर-दूर से श्रद्धालु प्रवचन सुनने आते हैं। इस दौरान सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू साह ने बताया कि बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में कई वर्षों से सतमत सत्संग का आयोजन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष भी सत्संग कराया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। इस आयोजन में शिव साह, दिलीप साह, जगदीश प्रसाद साह, गुड्डू साह सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है। खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड की बलहा पंचायत के बलहा बाजार स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में 17 और 18 नवंबर को दो दिवसीय सतमत सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस वार्षिक आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजक चंद्रदेव पंडित और राजू गुप्ता ने बताया कि सत्संग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बलहा बाजार स्थित बाबा महर्षि मेही आश्रम के स्वामी नाखनंद जी महाराज ने जानकारी दी कि बलहा पंचायत में यह सतमत सत्संग हर वर्ष आयोजित होता है। स्वामी नाखनंद जी महाराज के अनुसार यह कार्यक्रम वर्ष 1996 से लगातार आयोजित हो रहा है। दो दिवसीय सत्संग में दूर-दूर से श्रद्धालु प्रवचन सुनने आते हैं। इस दौरान सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण और भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू साह ने बताया कि बलहा बाजार के दुर्गा मंदिर प्रांगण में कई वर्षों से सतमत सत्संग का आयोजन हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष भी सत्संग कराया जा रहा है और श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो। इस आयोजन में शिव साह, दिलीप साह, जगदीश प्रसाद साह, गुड्डू साह सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग मिल रहा है।


