कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा ने दोबारा बिहार इलेक्शन कराने की मांग की है। रविवार को इंदौर पहुंचे वाड्रा का कहना है कि बिहार की जनता चुनाव परिणाम से खुश नहीं है। जो हुआ वो चुनाव आयोग के कारण हुआ है। ये परिणाम चुनाव आयोग की मदद से आए और उससे कोई भी सहमत नहीं है। दोबारा चुनाव हुए तो पलटेगा रिजल्ट
राबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी से सभी युवाओं से जुड़ेंगे और लोकतंत्र के लिए आंदोलन करेंगे। बिहार में दोबारा चुनाव हुए तो रिजल्ट पलटेगा। देश को बदलाव चाहिए। सरकार जो भी कर रही है भी गलत कर रही है। यह आज के यूथ को पसंद नहीं है। इसके लिए हम लड़ेंगे जिसके लिए शिव कि शक्ति चाहिए। दो दिन एमपी में रहेंगे, नर्मदा स्नान भी करेंगे
वाड्रा ने बताया कि मैं उज्जैन आता हूं। मेरा भरोसा है कि इससे शिव की शक्ति मिलती हैं। मेरा धार्मिक दौरा पूरे देश में होता है और यहीं से शुरू होता है। वे दो दिवसीय मध्य प्रदेश धार्मिक यात्रा पर रहेंगे। 17 नवम्बर को उज्जैन, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन और नर्मदा स्नान, पूजन करेंगे।
राबर्ट वाड्रा बोले- बिहार में दोबारा चुनाव होना चाहिए:इंदौर में कहा- जनता नतीजों से खुश नहीं; चुनाव आयोग की मदद से ये रिजल्ट आया


