भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. कैलाश नारायण सारंग और उनकी धर्मपत्नी स्व. प्रसून सारंग की पुण्यस्मृति में शनिवार को अशोका गार्डन में भव्य “विराट कवि सम्मेलन” आयोजित हुआ। कार्यक्रम में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मंत्री सारंग ने देशभर से आए सभी कवियों को शॉल, श्रीफल और स्मृतिचिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ओज, हास्य, श्रृंगार और व्यंग्य से महका मंच
सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपने-अपने रसों की प्रभावी प्रस्तुतियों से वातावरण को काव्यमय कर दिया। हास्य रचनाओं पर जहां पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा, वहीं वीर रस की कविताओं ने उत्साह और रोमांच का संचार किया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में श्रोताओं ने एक से बढ़कर एक रचनाओं का आनंद लिया। कैलाश सारंग के आदर्शों को याद कर भावुक हुए सारंग
मंत्री विश्वास सारंग ने अपने पिता स्व. कैलाश सारंग को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने जीवनभर समाज की एकता, संगठन की मजबूती और जनसेवा के कार्यों को समर्पित किया। उनके अनुशासन, त्याग और संवेदनशीलता जैसे मूल्य आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। देशभर से आए कवियों ने दी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां
कवि सम्मेलन में मालवा के हास्य कवि जॉनी बैरागी, इंदौर की श्रृंगार रस कवियित्री भुवन मोहिनी, नेपाल के लोकप्रिय हास्य कवि लक्ष्मण नेपाली, इटावा के वीर रस कवि राम भदावर, बैतूल के गीतकार अनूप कुमार, शुजालपुर के हास्य–व्यंग्य कवि गोविंद राठी, नोएडा के राष्ट्रवादी कवि अमित शर्मा और अहमदाबाद की गीत-ग़ज़ल कवियित्री आयुषी राखेचा ने मंच से अपनी प्रभावी रचनाएं सुनाकर खूब सराहना बटोरी। भोपाल के कवि धर्मेंद्र सोलंकी ने प्रभावी मंच संचालन कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। भारी संख्या में जुटे श्रोता, पंडाल रहा खचाखच भरा
कार्यक्रम में साहित्य प्रेमियों, युवाओं, स्थानीय नागरिकों और सामाजिक प्रतिनिधियों की भारी उपस्थिति रही। पूरे पंडाल में देर रात तक उत्साह बना रहा।सम्मेलन में भोपाल महापौर मालती राय, भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।


