बिहार विधानसभा चुनाव में गया टाउन विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की जीत हुई है। डॉ. प्रेम कुमार एनडीए के प्रत्याशी थे। ये उनकी 9वीं जीत है। जीत दर्ज करने के बाद विधायक प्रेम कुमार बुधवार को मतगणना केंद्र पहुंचे। चेहरे पर आत्मविश्वास, लोगों का अभिवादन और मीडिया के सवालों पर बेबाक जवाब देते नजर आए। उन्होंने साफ कह कि यह जीत मेरी नहीं, गयाजी की जनता का आशीर्वाद है। लोग भरोसा नहीं, प्यार देते हैं, इसलिए 9वीं बार विजय मिली है। प्रेम कुमार ने इस बार की अपनी प्राथमिकता सीधे-सीधे शहर की सबसे बड़ी समस्या पर रखी। जाम से मुक्ति। उन्होंने कहा कि शहर का ट्रैफिक आज सबसे बड़ा संकट है। अब समय आ गया है कि गयाजी जाम से मुक्त हो। इस पर तेजी से काम शुरू होगा। लोगों को राहत मिलेगी। बोले- काशी मॉडल पर गयाजी कॉरिडोर का निर्माण होगा इसके बाद उन्होंने अपने बड़े प्लान पर भी बात खोली और कहा कि काशी मॉडल पर गयाजी कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा और पहल से कॉरिडोर का रास्ता साफ हुआ है। धन भी मिला है। आने वाले समय में गयाजी सिर्फ धार्मिक पहचान तक सीमित नहीं रहेगा। यह एक प्लांड और भव्य शहर के रूप में दुनिया के नक्शे पर उभरेगा। जब सवाल राजनीतिक हुआ और पूछा गया कि बिहार में एनडीए की जीत का असली फैक्टर क्या रहा, तो प्रेम कुमार ने एक लाइन में जवाब दे दिया और कहा, “बिहार ने जात-पात छोड़कर विकास को वोट दिया। विपक्ष जितना भी बहकाए, जनता ने हमारी नीयत और काम पर भरोसा किया।’ बात आगे बढ़ी तो उनका राजनीतिक सफर भी सामने आया। बताया कि 1974 के छात्र आंदोलन से राजनीति की शुरुआत हुई। बड़े नेताओं के साथ जेल भी गया। फिर बीजेपी में आया और जनता ने जो जिम्मेदारी दी, उसे निभाता रहा। जब सवाल महत्वाकांक्षा पर आया कि क्या कभी सीएम या डिप्टी सीएम बनने की इच्छा तो प्रेम कुमार मुस्करा दिए। बोले कि मेरी महत्वाकांक्षा बस एक ही है, वो विकसित बिहार है। बाकी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाना मेरा संस्कार है। बिहार विधानसभा चुनाव में गया टाउन विधानसभा सीट से नीतीश सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की जीत हुई है। डॉ. प्रेम कुमार एनडीए के प्रत्याशी थे। ये उनकी 9वीं जीत है। जीत दर्ज करने के बाद विधायक प्रेम कुमार बुधवार को मतगणना केंद्र पहुंचे। चेहरे पर आत्मविश्वास, लोगों का अभिवादन और मीडिया के सवालों पर बेबाक जवाब देते नजर आए। उन्होंने साफ कह कि यह जीत मेरी नहीं, गयाजी की जनता का आशीर्वाद है। लोग भरोसा नहीं, प्यार देते हैं, इसलिए 9वीं बार विजय मिली है। प्रेम कुमार ने इस बार की अपनी प्राथमिकता सीधे-सीधे शहर की सबसे बड़ी समस्या पर रखी। जाम से मुक्ति। उन्होंने कहा कि शहर का ट्रैफिक आज सबसे बड़ा संकट है। अब समय आ गया है कि गयाजी जाम से मुक्त हो। इस पर तेजी से काम शुरू होगा। लोगों को राहत मिलेगी। बोले- काशी मॉडल पर गयाजी कॉरिडोर का निर्माण होगा इसके बाद उन्होंने अपने बड़े प्लान पर भी बात खोली और कहा कि काशी मॉडल पर गयाजी कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा और पहल से कॉरिडोर का रास्ता साफ हुआ है। धन भी मिला है। आने वाले समय में गयाजी सिर्फ धार्मिक पहचान तक सीमित नहीं रहेगा। यह एक प्लांड और भव्य शहर के रूप में दुनिया के नक्शे पर उभरेगा। जब सवाल राजनीतिक हुआ और पूछा गया कि बिहार में एनडीए की जीत का असली फैक्टर क्या रहा, तो प्रेम कुमार ने एक लाइन में जवाब दे दिया और कहा, “बिहार ने जात-पात छोड़कर विकास को वोट दिया। विपक्ष जितना भी बहकाए, जनता ने हमारी नीयत और काम पर भरोसा किया।’ बात आगे बढ़ी तो उनका राजनीतिक सफर भी सामने आया। बताया कि 1974 के छात्र आंदोलन से राजनीति की शुरुआत हुई। बड़े नेताओं के साथ जेल भी गया। फिर बीजेपी में आया और जनता ने जो जिम्मेदारी दी, उसे निभाता रहा। जब सवाल महत्वाकांक्षा पर आया कि क्या कभी सीएम या डिप्टी सीएम बनने की इच्छा तो प्रेम कुमार मुस्करा दिए। बोले कि मेरी महत्वाकांक्षा बस एक ही है, वो विकसित बिहार है। बाकी पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे निभाना मेरा संस्कार है।


