मैहर में अमदरा थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-30 (NH-30) पर स्थित एक ढाबे से भारी मात्रा में अवैध पेट्रोल और डीजल जब्त किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। कुल 890 लीटर अवैध ईंधन बरामद हुआ है। यह कार्रवाई ग्राम घुनवारा स्थित गौरी शंकर ढाबे पर की गई। तलाशी के दौरान ढाबे के पीछे एक बंद कमरे से 630 लीटर डीजल और 260 लीटर पेट्रोल अवैध रूप से बरामद हुआ। पुलिस ने डीजल निकालने के लिए इस्तेमाल होने वाला पंप, तेल नापने का उपकरण और कई बाल्टियां भी जब्त कीं। इस मामले में रविशन केशरी नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को लंबे समय से मैहर से कटनी मार्ग के बीच कई ढाबों में पेट्रोल-डीजल की अवैध बिक्री और कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। आरोप है कि कुछ ढाबा संचालक हाईवे पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करवाकर कम दामों में बेचते थे, जिससे ट्रक ड्राइवरों और वाहन मालिकों को नुकसान हो रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मार्ग पर अवैध ईंधन कारोबारियों की सक्रियता को देखते हुए चौकसी बढ़ाई जाएगी। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का मानना है कि जब तक नियमित और सख्त कार्रवाई नहीं होगी, तब तक हाईवे पर डीजल चोरी और कालाबाजारी का यह धंधा रुकना मुश्किल है।


