अशोकनगर के बहादुरपुर क्षेत्र में खोपरा और सोपरा गांव के बीच पठार पर 5 गोवंश बेहद खराब हालत में मिले। एक गाय मृत पाई गई, दो अचेत पड़ी थीं और बाकी तीन भी उठने की स्थिति में नहीं थीं। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गोवंश मक्का की डंठल (करप) के ढेर के पास पड़े हैं। वहां ट्रैक्टर-ट्राली के पहियों के निशान भी मिले, जिससे अंदेशा है कि रात में इन्हें ट्रॉली में लाकर यहां फेंका गया। गौशाला से लाकर छोड़े जाने की आशंका ग्रामीणों का कहना है कि कुछ गौशाला संचालक बीमार या मरणासन्न गायों को प्रशासनिक कार्रवाई से बचने के लिए बाहर छोड़ देते हैं। चर्चा है कि इन्हे भी जानबूझकर यहां मरने के लिए छोड़ दिया गया, ताकि आवारा कुत्ते इन्हें खा जाएं और जिम्मेदारी न आए। कलेक्टर आदित्य सिंह हाल ही में गौशालाओं की खराब स्थिति पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। न्होंने उन गौशालाओं पर सख्त कार्रवाई की है जहां गोवंश की स्थिति खराब पाई गई है। हाल ही में कलेक्टर ने गौशालाओं का निरीक्षण न करने पर पशु संचालक और पिपरई नगर परिषद के सीएमओ का सात-सात दिन का वेतन राजसात किया था।


