₹10 लाख से कम कीमत वाली 5 ऑटोमैटिक SUV:इसमें टाटा और मारुति की गाड़ियां शामिल, यहां देखें कीमत से लेकर बाकी डिटेल्स

₹10 लाख से कम कीमत वाली 5 ऑटोमैटिक SUV:इसमें टाटा और मारुति की गाड़ियां शामिल, यहां देखें कीमत से लेकर बाकी डिटेल्स

भारत में SUV का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस, स्टाइलिश लुक, और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के कारण ये गाड़ियां हर उम्र के लोगों को पसंद आ रही हैं। आप अगर 10 लाख रुपए के कम कीमत में ऑटोमैटिक एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं तो भारतीय बाजार में इस कीमत के अंदर भी कई विकल्प मौजूद हैं। हम आपको आप टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स और हुंडई एक्सटर समेत 5 ऐसे विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये काम आपके बजट को भी नहीं बिगाड़ेगी और आपको ऑटोमैटिक एसयूवी भी मिल जाएगी। 1. टाटा नेक्सॉन
टाटा मोटर्स की SUV नेक्सॉन के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.60 लाख रुपए से शुरू होती है। आप नेक्सॉन का पेट्रोल इंजन वाला स्मार्ट प्लस वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ खरीद सकते हैं। इस कार में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 118 बीएचपी की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है। ये कार 17.18 kmpl तक के माइलेज का दावा करती है। 2. मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स
मारुति सुजुकी की ओर से फ्रॉन्क्स पेश की गई है, जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है। इस वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.85 लाख रुपए है। ये कार 22.89 kmpl तक का माइलेज का दावा करती है। इसमें डेल्टा, डेल्टा+ और डेल्टा+(O) मॉडल आपको 10 लाख रुपए से कम में मिल जाएंगे। इस कार में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। 3. हुंडई एक्सटर
हुंडई की SUV एक्सटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.30 लाख रुपए है। 9.62 लाख रुपए तक की एक्स शोरूम प्राइस के अंदर ई स्मार्ट, एस (S), एस प्लस (S+), एसएक्स स्मार्ट, एसएक्स (SX), सएक्स टेक (SX Tech) और एसएक्स ऑप्शनल (SX Opt) जैसे वेरिएंट खरीद सकते हैं। ये कार 19.2 kmpl तक का माइलेज देती है। इस कार में 1197 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। 4. टाटा पंच
टाटा पंच में 10 लाख रुपए के अंदर पंच का एडवेंचर, एडवेंचर प्लस, एडवेंचर एस, एडवेंचर प्लस एस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस, अकॉम्प्लिश्ड प्लस एस और क्रिएटिव प्लस जैसे वेरिएंट मिल जाएंगे। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 7.77 लाख रुपए से लेकर 9.72 लाख रुपए तक है। इस कार में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये कार 19.2 kmpl तक का माइलेज देती है। 5. टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर
इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.13 लाख रुपए है। इस कार के S और S+ मॉडल को आप 10 लाख रुपए से कम में ले सकेंगे। कंपनी का दावा है कि ये कार 22.79 kmpl तक का माइलेज देती है। इस कार में 1,462 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार खरीदने से पहले ये 5 बातें जरूर ध्यान रखें ऑटोमैटिक कार में मिलता है ज्यादा माइलेज
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में बार-बार क्लच दबाने और गियर बदलने की झंझट नहीं होता। इससे शहर में गाड़ी चलाना आराम और सुविधाजनक रहता है। इसके अलावा मैनुअल कारों की तुलना में ऑटोमैटिक कारें ज्यादा माइलेज देती हैं।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *