पूर्णिया में 4 हजार लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप बरामद:कीमत एक करोड़, मौके से ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार; सिलीगुड़ी में होनी थी डिलीवरी

पूर्णिया में 4 हजार लीटर प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप बरामद:कीमत एक करोड़, मौके से ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार; सिलीगुड़ी में होनी थी डिलीवरी

पूर्णिया के डंगराहा ओपी पुलिस ने ट्रक से‎ 4 हजार लीटर प्रतिबंधित ‎‎कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद‎ की है। मौके से ट्रक ड्राइवर की ‎‎गिरफ्तारी हुई है। मो. अमन(31) महाराष्ट्र के नासिक जिले ‎के मालेगांव का रहने वाला है।‎ पुलिस को चकमा देने के लिए चूड़ा के बोरे में छिपाकर रखा था। जब्त सिरप की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए है। एसपी ‎‎स्वीटी सहरावत ने बताया, ‘डंगराहा ओपी पुलिस‎ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक‎ ट्रक धनबाद से दालकोला होते‎ हुए सिलीगुड़ी जा रहा है। ट्रक में‎ प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप की‎ बड़ी खेप है। इनपुट के आधार पर ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎बायसी एसडीपीओ के नेतृत्व में‎ एक टीम का गठन किया गया। टीम ‎ने दंडाधिकारी के साथ दौलतपुर‎ के पास मालदा की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू‎ की। जांच के दौरान झारखंड नंबर की ट्रक(JH 09 BJ 2835) को रोका ‎गया। पूछताछ में ड्राइवर ने ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎बताया कि ट्रक में चूड़ा लदा है। ‎शक के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान 4,00 0‎लीटर यानी 40 हजार बोतल‎(प्रत्येक 100 एमएल) प्रतिबंधित‎ सिरप बरामद हुई।‎ जब्त सिरप की अनुमानित कीमत ‎एक करोड़ से अधिक‎ है। ड्राइवर के पास से 2 मोबाइल,‎ 11 हजार कैश, आधार ‎कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग ‎लाइसेंस भी मिला। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी एसपी ने आगे कहा कि पूछताछ‎ में आरोपी ने तस्करी में शामिल‎ अपने अन्य साथियों के नाम भी‎ बताए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ‎पुलिस छापेमारी कर रही है। ‎छापेमारी दल में बायसी‎ थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डंगराहा‎ ओपी प्रभारी परमानंद पासवान,‎ पीटीसी रवि रंजन कुमार, पीटीसी‎ मुन्ना प्रसाद, जिला आसूचना ‎इकाई और बिहार पुलिस के जवान शामिल थे। पूर्णिया के डंगराहा ओपी पुलिस ने ट्रक से‎ 4 हजार लीटर प्रतिबंधित ‎‎कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद‎ की है। मौके से ट्रक ड्राइवर की ‎‎गिरफ्तारी हुई है। मो. अमन(31) महाराष्ट्र के नासिक जिले ‎के मालेगांव का रहने वाला है।‎ पुलिस को चकमा देने के लिए चूड़ा के बोरे में छिपाकर रखा था। जब्त सिरप की अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए है। एसपी ‎‎स्वीटी सहरावत ने बताया, ‘डंगराहा ओपी पुलिस‎ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक‎ ट्रक धनबाद से दालकोला होते‎ हुए सिलीगुड़ी जा रहा है। ट्रक में‎ प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप की‎ बड़ी खेप है। इनपुट के आधार पर ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎बायसी एसडीपीओ के नेतृत्व में‎ एक टीम का गठन किया गया। टीम ‎ने दंडाधिकारी के साथ दौलतपुर‎ के पास मालदा की ओर से आने वाले वाहनों की जांच शुरू‎ की। जांच के दौरान झारखंड नंबर की ट्रक(JH 09 BJ 2835) को रोका ‎गया। पूछताछ में ड्राइवर ने ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎बताया कि ट्रक में चूड़ा लदा है। ‎शक के आधार पर तलाशी ली गई। इस दौरान 4,00 0‎लीटर यानी 40 हजार बोतल‎(प्रत्येक 100 एमएल) प्रतिबंधित‎ सिरप बरामद हुई।‎ जब्त सिरप की अनुमानित कीमत ‎एक करोड़ से अधिक‎ है। ड्राइवर के पास से 2 मोबाइल,‎ 11 हजार कैश, आधार ‎कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग ‎लाइसेंस भी मिला। तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी एसपी ने आगे कहा कि पूछताछ‎ में आरोपी ने तस्करी में शामिल‎ अपने अन्य साथियों के नाम भी‎ बताए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए ‎पुलिस छापेमारी कर रही है। ‎छापेमारी दल में बायसी‎ थानाध्यक्ष संजीव कुमार, डंगराहा‎ ओपी प्रभारी परमानंद पासवान,‎ पीटीसी रवि रंजन कुमार, पीटीसी‎ मुन्ना प्रसाद, जिला आसूचना ‎इकाई और बिहार पुलिस के जवान शामिल थे।  

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *