पलवल जिले में पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन’ के तहत अवैध गतिविधियों में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसा है। इस अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अलग-अलग मामलों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कैश और अवैध शराब भी बरामद की है। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ की सफलता के बाद अब 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक ‘ऑपरेशन हॉट स्पॉट डोमिनेशन’ चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिला पुलिस द्वारा 39 स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। 2 जुआरियों को किया गिरफ्तार अभियान के तहत, कैंप थाने में दर्ज लूट के एक मामले में शहर की आदर्श कॉलोनी निवासी कृष्ण उर्फ वैभव को हथियार के बल पर लूट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। जुआ अधिनियम के तहत 2 जुआरियों को भी पकड़ा गया, जिनके पास से 9 हजार 350 रुपए बरामद किए है। अवैध शराब की बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 बोतल अवैध शराब जब्त की गई। पुलिस टीमों ने इस दौरान 19 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। साथ ही, पैदल जा रहे बुजुर्ग व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक उचित वाहनों से पहुंचाने में भी सहायता की गई। लोगों से की सूचना देने की अपील एसपी ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति और सुरक्षा का ऐसा वातावरण बनाए रखना है, जहां आमजन भयमुक्त महसूस करें। उन्होंने बताया कि इस अभियान का लक्ष्य नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ और असामाजिक गतिविधियों में शामिल तत्वों को जड़ से समाप्त करना है। उन्होंने नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि, नशा व्यापार, अवैध शराब या जुआ संबंधी सूचना तुरंत डायल 112 या पुलिस को देने की अपील की।


