दरभंगा में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के क्रम में दरभंगा मद्यनिषेध विभाग ने दो बड़ी कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि गश्ती एवं छापामारी के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मुरैदा रेलवे गुमटी के पास की गयी छापामारी में मद्यनिषेध टीम, दरभंगा ने एक ट्रक से 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया। टीम ने मौके से दो अभियुक्त —1. जीतेन्द्र पासवान, पिता महेश्वर पासवान, निवासी मस्सा, वार्ड नं. 07, थाना-जाले, जिला-दरभंगा 2. प्रदीप यादव, पिता फूलो यादव, निवासी विशनपुर धोइधार, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी —में से पहले को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रदीप यादव फरार है और उसके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। बरामद स्प्रिट की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। सहायक आयुक्त ने कहा कि “बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, तथा शराब या स्प्रिट का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।” इसी क्रम में मद्यनिषेध विभाग, दरभंगा द्वारा 10 नवम्बर 2025 को जब्त वाहनों की नीलामी भी कराई गई। सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कुल 24 वाहनों की नीलामी की गई, जिनमें 6 सामान्य वाहन एवं 18 कबाड़ वाहन शामिल थे। इस नीलामी से लगभग 35 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति होने का अनुमान है।नीलामी की प्रक्रिया विधिसम्मत एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई। दरभंगा में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कराने के क्रम में दरभंगा मद्यनिषेध विभाग ने दो बड़ी कार्रवाई की है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, दरभंगा श्री प्रदीप कुमार ने बताया कि गश्ती एवं छापामारी के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मुरैदा रेलवे गुमटी के पास की गयी छापामारी में मद्यनिषेध टीम, दरभंगा ने एक ट्रक से 600 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया। टीम ने मौके से दो अभियुक्त —1. जीतेन्द्र पासवान, पिता महेश्वर पासवान, निवासी मस्सा, वार्ड नं. 07, थाना-जाले, जिला-दरभंगा 2. प्रदीप यादव, पिता फूलो यादव, निवासी विशनपुर धोइधार, थाना-बेनीपट्टी, जिला-मधुबनी —में से पहले को गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रदीप यादव फरार है और उसके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। बरामद स्प्रिट की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी गई है। सहायक आयुक्त ने कहा कि “बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, तथा शराब या स्प्रिट का क्रय-विक्रय, परिवहन एवं भंडारण बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, 2016 (यथासंशोधित) के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।” इसी क्रम में मद्यनिषेध विभाग, दरभंगा द्वारा 10 नवम्बर 2025 को जब्त वाहनों की नीलामी भी कराई गई। सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कुल 24 वाहनों की नीलामी की गई, जिनमें 6 सामान्य वाहन एवं 18 कबाड़ वाहन शामिल थे। इस नीलामी से लगभग 35 लाख रुपए की राजस्व प्राप्ति होने का अनुमान है।नीलामी की प्रक्रिया विधिसम्मत एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न की गई।


