शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ओम शांति ओम साल 2007 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग में लगभग 31 फिल्म स्टार्स नजर आए थे। फिल्म की डायरेक्टर फराह खान ने बताया कि कैसे उन्होंने और उनकी टीम ने ‘दीवानगी दीवानगी’ गाने के लिए 31 स्टार्स को एक साथ आने के लिए मनाया था। फराह खान ने फिल्म कंपैनियन से बातचीत में कहा कि ओम शांति ओम के गाने ‘दीवानगी दीवानगी’ में और भी कई स्टार्स आने वाले थे, लेकिन कुछ कारणों से वे नहीं आ पाए। फरदीन खान, जब हमारे लिए शूटिंग करने आ रहे थे, तो उन्हें दुबई एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। आमिर खान ने आने से इनकार कर दिया। देव आनंद साहब ने मुझसे कहा था कि वह कैमियो नहीं करते। फराह ने आगे कहा कि शाहरुख खान को दिलीप कुमार और सायरा बानो को लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। मैं अब भी उनके आने का इंतजार कर रही हूं। शाहरुख ने मुझसे कहा था कि वह उन्हें लेने उनके घर जाएंगे। मैंने 5–6 दिन इंतजार किया, लेकिन मैं शूट आगे नहीं बढ़ा सकती थी। इसके अलावा फराह ने बताया कि जब धर्म जी वाले सीन का शूट चल रहा था, तो उस वक्त सलमान जो सीन में कूदते हैं, वह बिल्कुल भी प्लान नहीं किया गया था। उन्होंने चार घंटे पहले ही अपनी शूटिंग खत्म कर ली थी, और जब हम धर्म जी का शॉट ले रहे थे, तब वह कैमरे के पीछे खड़े थे और यूं ही छलांग लगा दी। फिर सैफ अली खान भी कूद पड़े। ये सब इम्प्रोवाइज था।


