मेला अधिकारी आशीष सिंह और उज्जैन कलेक्टर रोशन सिंह ने सिंहस्थ कुंभ के लिए चल रहे 20 हजार करोड़ रुपए के कार्यों को लेकर ब्रीफिंग की। पत्रकारों को मुख्य प्रोजेक्ट की जानकारी निर्माण स्थल पर ले जाकर दी गई। इसके बाद इंदौर रोड स्थित होटल में विस्तृत जानकारी देने के बाद सुझाव भी लिए गए। कलेक्टर रोशन सिंह ने बताया कि आगामी कुंभ 2028 में सभी निर्माण कार्यों पर नजर रखी जा रही है। शहर में पहले 9 किमी के घाट थे, लेकिन 2026 के अंत तक 29 किमी घाट बनाकर तैयार हो जाएंगे। कुंभ में पर्व के दिनों में 2.5 करोड़ श्रद्धालु पर्व के दिन शहर में आएंगे। इसके लिए प्लान तैयार किया गया है। खासकर श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल चलना नहीं पड़े इसके लिए भी एक नया रोड एमआर 22 तैयार होगा जो अधिकांश घाटों से कनेक्टेड रहेगा। जिससे श्रद्धालुओं के घाट में पहुंचने के लिए बस की व्यवस्था की भी की जाएगी। कलेक्टर ने मेले में वीआईपी एंट्री को लेकर बताया कि दत्त अखाड़ा घाट की ओर बन रहे हेलीपेड से सीधे वीआईपी रंजीत हनुमान या त्रिवेणी के आसपास के घाटों पर श्रद्धा की डुबकी लगा सकेंगे। प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर मेला क्षेत्र में 7 जोन बनेंगे जिसमें दत्त अखाड़ा में तीन, महाकाल में एक, मंगलनाथ क्षेत्र में दो और कालभैरव क्षेत्र में 1 जोन बनाए जाएंगे। हरी फाटक से महाकाल घाटी तक का रोड 24 मीटर चौड़ा होगा। इससे महाकाल मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम से राहत मिल सकेगी ।


