गुरुग्राम में 3 आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार:दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस, शौक के लिए रखते थे

गुरुग्राम में 3 आरोपी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार:दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस, शौक के लिए रखते थे

गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न क्राइम ब्रांच टीमों ने ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ के तहत कार्रवाई करते हुए 10 नवंबर को अलग-अलग स्थानों से तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल दो पिस्टल, एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पहली कार्रवाई में, क्राइम ब्रांच मानेसर ने गुरुग्राम के फर्रुखनगर निवासी पंकज को धनवास बस स्टैंड के पास से एक पिस्टल के साथ पकड़ा। दूसरी कार्रवाई में नूंह निवासी वकील को अलीपुर गांव से एक अवैध कट्टे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, तीसरी कार्रवाई के तहत, क्राइम ब्रांच फर्रुखनगर ने उत्तर प्रदेश निवासी हितेश को केएमपी फ्लाईओवर के पास से एक अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा। शौक के लिए रखते थे हथियार पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पंकज और हितेश ने ये अवैध हथियार फर्रुखनगर क्षेत्र में अपने एक साथी से प्राप्त किए थे और शौक के तौर पर अपने पास रखते थे। आरोपी वकील ने बताया कि उसने यह हथियार नूंह से अपने साथी से लिया था और इसे वीडियो बनाने व शौक के लिए रखा था। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच में पता चला कि पंकज के खिलाफ गुरुग्राम में लूटपाट, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का एक मामला पहले से दर्ज है। वहीं, वकील के खिलाफ नूंह में चोरी का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को 11 नवंबर को अदालत में पेश किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ अवैध हथियारों और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए आगे भी जारी रहेगा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *