जॉब एजुकेशन बुलेटिन:LIC में अप्रेंटिस की 250 भर्ती; ऑर्डनेंस फैक्ट्री में 135 वैकेंसी; UPSC CSE मेन्स रजिस्ट्रेशन शुरू

जॉब  एजुकेशन बुलेटिन:LIC में अप्रेंटिस की 250 भर्ती; ऑर्डनेंस फैक्ट्री में 135 वैकेंसी; UPSC CSE मेन्स रजिस्ट्रेशन शुरू

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात LIC के हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 250 पदों पर भर्ती की और ऑर्डनेंस फैक्ट्री में टेन्योर बेस्ड डेंजर बिल्डिंग वर्कर के 135 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात PM मोदी को मिलने वाले साइप्रस के सर्वोच्च सम्मान की और टॉप स्टोरी में जानकारी UPSC CSE मेन्स रजिस्ट्रेशन की। करेंट अफेयर्स 1. PM मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान मिला 16 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस III’ मिला। 2. जातीय जनगणना के लिए नोटिफिकेशन जारी 16 जून को गृह मंत्रालय ने जातीय जनगणना के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 3. विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी 16 जून को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल जारी किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें… टॉप जॉब्स 1. LIC में अप्रेंटिसशिप के 250 पदों पर भर्ती भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप के 250 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार NATS के पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए एग्जाम 3 जुलाई 2025 को होगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री। एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : स्टाइपेंड : 2. ऑर्डनेंस फैक्ट्री में डेंजर बिल्डिंग वर्कर के 135 पदों पर भर्ती ऑर्डनेंस फैक्ट्री, चंदा ने टेन्योर बेस्ड डेंजर बिल्डिंग वर्कर (DBW) के 135 पदों पर भर्ती निकाली है। ये नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर की जाएगी जो शुरुआत में एक साल के लिए होगी। इसे जरूरत और प्रदर्शन के आधार पर चार साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें… टॉप स्टोरी 1. UPSC CSE मेन्स रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुआ। प्रीलिम्स क्वालिफाई करने वाले कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन विंडो 25 जून, 2025 तक ओपन रहेगी। इससे पहले 11 जून को UPSC ने प्रीलिम्स एग्जाम क्लियर करने वाले कुल 14,161 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। 2. राजस्थान बोर्ड के टॉपर्स की हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं दोनों के 19 टॉपर्स को हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। उन्हें मुंबई ले जाया जाएगा और वहां 3 दिन तक ऐतिहासिक और एंटरटेनिंग जगहों पर घुमाया जाएगा। जालौर के फिलैंथरोपिस्ट भामाशाह मोहन लाल रताजी माली ये सफर करवा रहे हैं। ये बच्चे 10 अगस्त को हवाई जहाज से मुंबई के लिए रवाना होंगे। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. ————— सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *