उत्तराखंड के 25 साल, PM Modi बोले- डबल इंजन से राज्य में आया प्रगति का दौर

उत्तराखंड के 25 साल, PM Modi बोले- डबल इंजन से राज्य में आया प्रगति का दौर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड राज्य के गठन की सिल्वर जुबली (25वीं वर्षगांठ) के समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने ₹8,140 करोड़ से ज्यादा के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

विकास परियोजनाओं का तोहफा

प्रधानमंत्री ने ₹8,140 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन (₹930 करोड़ से अधिक) और शिलान्यास (₹7,210 करोड़ से अधिक) किया। ये परियोजनाएं मुख्य रूप से पीने का पानी, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और स्किल डेवलपमेंट जैसे प्रमुख क्षेत्रों से संबंधित हैं।
इस मौके पर, पीएम मोदी PM फसल बीमा योजना के तहत 28,000 से ज्यादा किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में ₹62 करोड़ की सहायता राशि भी वितरित करेंगे। प्रधानमंत्री ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक विशेष पोस्टल स्टैम्प भी लॉन्च किया।
 

इसे भी पढ़ें: केरल वंदे भारत में RSS गाने पर संग्राम, विजयन ने लगाया आरोप, विपक्ष ने बताया ‘बड़ी साजिश’

उत्तराखंड को बताया ‘प्रगति का दौर’

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने 9 नवंबर (उत्तराखंड स्थापना दिवस) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ‘9 नवंबर का यह दिन एक लंबी और कड़ी मेहनत का फल है। आज का दिन हम सभी को गर्व महसूस कराता है। उत्तराखंड के लोगों ने सालों से जो सपना देखा था, वह 25 साल पहले अटल जी की सरकार में पूरा हुआ।’
पीएम ने कहा कि डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार उत्तराखंड की क्षमता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रही है। पीएम ने राज्य आंदोलन के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद कही अपनी बात को दोहराया और विश्वास जताया कि आज जब राज्य 25 साल पूरे कर रहा है, तो यह उत्तराखंड की तरक्की का दौर है।
 

इसे भी पढ़ें: हुगली में हैवानियत की हदें पार, 4 साल की मासूम बच्ची से रेप, विपक्ष के निशाने पर ममता सरकार

25 साल में बदल गया उत्तराखंड

प्रधानमंत्री ने पिछले 25 सालों में राज्य के विकास को रेखांकित करते हुए बताया कि आज तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। उन्होंने कहा, ’25 साल पहले, उत्तराखंड का बजट 4,000 करोड़ रुपये था, और आज यह 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है। पिछले 25 सालों में, उत्तराखंड में बिजली का प्रोडक्शन बढ़ा है।’
पीएम ने कहा, ’25 साल पहले, छह महीने में 4,000 टूरिस्ट हवाई जहाज से उत्तराखंड आते थे, लेकिन आज, 4,000 टूरिस्ट रोजाना हवाई जहाज से उत्तराखंड आते हैं। पिछले 25 सालों में इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या 10 गुना बढ़ गई है। पहले सिर्फ़ 1 मेडिकल कॉलेज था, जबकि आज, राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज हैं।’ पीएम ने कहा कि पहले संसाधन सीमित थे और राज्य का बजट छोटा था, लेकिन आज हर क्षेत्र में प्रगति दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *