मथुरा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने देर रात पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस कार्रवाई में कुल 22 उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। इन तबादलों में एक दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों को भी इधर से उधर किया गया है। यह फेरबदल लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात अधिकारियों को हटाकर कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से किया गया है। तबादलों की सूची के अनुसार, उप निरीक्षक ललित कुमार को चौकी प्रभारी बरारी, थाना रिफाइनरी से हटाकर चौकी प्रभारी केडी मेडिकल कॉलेज, थाना छाता भेजा गया है। वहीं, उप निरीक्षक रोहित उज्जवल को केडी मेडिकल कॉलेज से बरारी चौकी, रिफाइनरी का दायित्व सौंपा गया है। उप निरीक्षक कपिल नागर को थाना छाता से दौताना चौकी, छाता और उप निरीक्षक रविन्द्र बाबू को दौताना चौकी से कस्बा राया स्थानांतरित किया गया है। इसी क्रम में उप निरीक्षक निशान्त पायल को कस्बा राया से नयति चौकी, थाना जैत भेजा गया है। उप निरीक्षक पवन कुमार को नयति चौकी जैत से बीएसएस चौकी, थाना कोतवाली, जबकि उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार को बीएसएस चौकी से अपराध शाखा में भेजा गया है। उप निरीक्षक रजनीश नैन को थाना सुरीर से गढ़ी बरबारी (कामर) चौकी, कोसीकलां और उप निरीक्षक रोहित सिंह को गढ़ी बरबारी से कस्बा नौहझील स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, उप निरीक्षक महिपाल सिंह, मनोज कुमार, उमंग त्यागी, कुशल पाल सिंह, सुनील कुमार पाठक, शरद त्यागी, सूरज कुमार, ओमवीर सिंह, अंजलि और रेशु राजौरा सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्रों में भी बदलाव किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि ये तबादले पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता और प्रभावशीलता लाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि लंबे समय से एक ही स्थान पर कार्यरत अधिकारियों के स्थान परिवर्तन से नए उत्साह और ऊर्जा के साथ कानून-व्यवस्था में सुधार होगा।


