बैतूल में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर कल (बुधवार) मां ताप्ती की भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा बैतूल से ताप्ती घाट तक 21 किलोमीटर पैदल तय की जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। यात्रा सुबह 7 बजे बैतूल से शुरू होकर गेंदा चौक, करबला घाट, तितली चौराहा, धनोरा, भड़ूस, महदगांव और खेड़ी सावलीगढ़ होते हुए ताप्ती घाट पहुंचेगी। इस दौरान मार्ग पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और लगातार आवागमन के कारण यातायात का दबाव अधिक रहेगा। यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए खेड़ी फॉरेस्ट बैरियर से केरपानी तक मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां, मध्यम वाहन और सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह प्रतिबंध मार्ग की कम चौड़ाई और घुमावदार घाट क्षेत्र को देखते हुए लगाया गया है। परतवाड़ा की ओर से आने वाले भारी वाहन गुदगांव चौपाटी से खेड़ी सावलीगढ़ तक और खेड़ी सावलीगढ़ से गुदगांव चौपाटी की ओर जाने वाले भारी एवं मध्यम वाहन (जैसे ट्रक, 407) चुनरी यात्रा की अवधि में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसी तरह, आठनेर से कोलगांव और बडोरा से आठनेर की ओर भी यातायात नियंत्रित रहेगा। यातायात पुलिस ने सभी श्रद्धालुओं और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने, तेज गति से वाहन न चलाने, तीन सवारी न बैठाने और शराब पीकर वाहन न चलाने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त, मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने, सवारी वाहनों में निर्धारित संख्या से अधिक यात्री न बैठाने और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में यात्रियों का परिवहन न करने के निर्देश दिए गए हैं। व्यवसायिक मालवाहक ट्रकों (जैसे 407) को कार्तिक मेला समाप्त होने तक सुरक्षित स्थानों जैसे होटल, ढाबों या ट्रक ले-वे पर खड़े करने को कहा गया है। पुलिस ने सुरक्षित यात्रा करने और यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया है। थाना यातायात, जिला बैतूल, आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए सदैव तत्पर है।


