यंग आंत्रप्रिन्योर ग्लोबल फाइनल में जयपुर के 2 स्कूल स्टार्टअप

यंग आंत्रप्रिन्योर ग्लोबल फाइनल में जयपुर के 2 स्कूल स्टार्टअप

सिटी रिपोर्टर | जयपुर के स्कूल लेवल के दो स्टार्टअप दि‍ल्ली में होने वाली अंतरराष्‍ट्रीय स्टार्टअप प्रतियोगिता ‘टाई यंग आंत्रप्रिन्योर ग्लोबल फाइनल 2025’ में भाग लेंगे। 19 और 20 जून को एक साथ दि‍ल्ली और अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में इस स्टार्टअप प्रतियोगिता का फाइनल राउंड होगा। भारत के स्टार्टअप दि‍ल्ली में और बाकी देशों के स्टार्टअप वाशिंगटन डीसी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इनमें जयश्री पेड़ीवाल ग्लोबल स्कूल की टीम ओमी ने हेमंत चौहान की मेंटरशिप में ‘वन आउटडोर-मल्‍टीपल इनडोर’ के तहत ऐसा एयर कंडीशनर तैयार किया है, जो अंडरग्राउंड सिस्टम से बाहरी वातावरण के तापमान को बढ़ाने वाली गर्म हवा नहीं फेंकता। यह एयर कंडीशनर पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन एनर्जी पर आधारित है। दूसरी टीम नीरजा मोदी स्कूल की टीम स्टबलेट है, जिसने आशीम भसीन की मेंटरशिप में ऐसा स्टार्टअप तैयार किया है जो दि‍ल्ली के साथ उत्तर भारत में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकेगा। इस प्रोजेक्ट से पराली को छोटे बुलेट में बदलकर जैव ईंधन और जैविक खाद बनाई जा सकती है। टाई राजस्‍थान की प्रेसिडेंट डॉ. शीनू झंवर ने बताया कि यहां स्‍कूल स्‍तर के बच्‍चों का इनोवेशन टाई यंग आंत्रप्रिन्योर ग्लोबल फाइनल तक पहुंचा है। इसमें विभिन्‍न स्‍तर पर प्राइज मनी में साढ़े 12 हजार डॉलर (करीब 10 लाख रुपए) मिलेंगे। इनमें से विनर को 3 हजार डॉलर (करीब 2 लाख रुपए) और रनरअप को 15 सौ डॉलर (1 लाख रुपए) मिलेंगे।

​ 

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *