गुरुग्राम में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस में 2 गिरफ्तार:शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए; अब तक 10 पकड़े जा चुके

गुरुग्राम में सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग केस में 2 गिरफ्तार:शूटरों को हथियार उपलब्ध कराए; अब तक 10 पकड़े जा चुके

गुरुग्राम में हरियाणवीं सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर फायरिंग करने वाले शूटरों को हथियार उपलब्ध कराने का आरोप है। फाजिलपुरिया फायरिंग मामले में पुलिस 10 आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपियों की पहचान दयानंद कॉलोनी सेक्टर 5 निवासी प्रदीप शेरावत (35) और बाबा रामलाल नगर, जिला फिरोजपुर, पंजाब निवासी गगनदीप उर्फ जज के रूप में हुई। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड से पता चला कि प्रदीप पर मारपीट करने के तहत एक और गगनदीप उर्फ जज पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, हत्या का प्रयास करने, हत्या करने, एनडीपीएस एक्ट, शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 27 केस पंजाब में दर्ज हैं। चार महीने पहले हुई फायरिंग 14 जुलाई 2025 को एसपीआर रोड पर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग की गई थी। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो लोहे के पोल पर गोली लगी मिली थी। इस संबंध राहुल फाजिलपुरिया ने केस दर्ज करवाया था। गांव से फ्लैट पर जा रहा था फाजिलपुर ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी थार गाड़ी से बहरामपुर रोड से SPR की तरफ जा रहा था। इसी दौरान SPR पर एक सफेद रंग की टाटा पंच PUNCH कार में सवार व्यक्तियों द्वारा इस पर गोली चलाई तो गोली साईड में एक पोल पर लगी। गोली चलाने के बाद वो व्यक्ति उसी टाटा पंच कार में सवार होकर वहां से भाग गए। जिम्मेदारी लेने वाला भी अरेस्ट इस मामले में पुलिस ने 26 अक्टूबर को कुख्यात गैंगस्टर सुनील सरधानिया को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह साल 2024 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त किए गए पासपोर्ट से दुबई होते हुए मध्य अमेरिका चला गया था और वहां रहकर ही यह अपने साथी आरोपियों के सम्पर्क में था। सुनील सरधानिया है मास्टर माइंड इसने अपने साथियों के साथ गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या और प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग करके जानलेवा हमने करने की वारदातों को अंजाम देने की योजना भी बनाई थी। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी गगनदीप ने इसके अन्य साथी (दीपक नांदल) के कहने पर आरोपी प्रदीप को खेड़की दौला से अवैध हथियार उपलब्ध करवाए थे। आरोपी प्रदीप ने यह अवैध हथियार आरोपी शक्ति सिंह को उपलब्ध करवाए थे, जिनसे उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *