चोरी के 2 लाईसेंसी गन, 5 कारतूस समेत 2 गिरफ्तार:शराब के नशे में होने पर ई रिक्शा चालकों ने दिया था घटना को अंजाम

चोरी के 2 लाईसेंसी गन, 5 कारतूस समेत 2 गिरफ्तार:शराब के नशे में होने पर ई रिक्शा चालकों ने दिया था घटना को अंजाम

ई रिक्शा पर बैठे यात्री के शराब के नश में होने का फायदा उठाकर ई रिक्शा चालक ने दो लाइसेंसी गन और जिंदा कारतूस से भरा बैग लेकर फरार हो उठे। 20 अक्टूबर को हुई इस घटना से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अयोध्या कोतवाली पुलिस ने चोरी का पूरा माल बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। गत 20 अक्टूबर को पीड़ित मनोज कुमार पाठक पुत्र ओम प्रकाश पाठक ग्राम- पांती पोस्ट मंशापुर थाना महरुआ जनपद अंबेडकर नगर ने घटना की सूचना दी। कहा गया कि वह एलाइन्स सिक्पोरिटी कंपनी मे गनमैन के पद पर बांसी तहसील जनपद सिद्धार्थनगर में कार्यरत है। और दीपावली की छुट्टी में घर आये थे। घर में पत्नी से कुछ विवाद होने के कारण वह अपनी गन व कारतूस, बैग में कपडा, गन लाईसेंस व कुछ सामान लेकर बासी सिद्धार्थनगर जाने के लिए अकबरपुर अम्बेडकर नगर से बस पकड़ा। देवकाली बाईपास पहुंचने पर रात समय करीब 09.00 बजे बस्ती जाने के लिए एक ई रिक्शा पर बैठ गए। वादी मुकदमा के नशे में होने के कारण वादी मुकदमा रास्ते मे पेशाब करने के लिए उतर गये औऱ नशे का फायदा उठाकर ई रिक्शा चालक व उसके सहयोगी द्वारा वादी मुकदमा का SBBL लाईसेंसी गन, 5 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर,2 अदद गन लाईसेंस, एक अदद बैग को चोरी कर मौके से फरार हो गये थे । घटना में शामिल अभियुक्तों में.मोहम्मद. जैद पुत्र जाबिद निवासी L.I.C. आफिस के सामने बेनीगंज थाना को.नगर जनपद अयोध्या उम्र करीब 19 वर्ष को पकड़ा गया। दूसरे अभियुक्त संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व. ओम प्रकाश तिवारी निवासी तुलसी दास घाट थाना कोतवाली अयोध्या जनपद अयोध्या हाल पता बडी बुआ रेलवे क्रासिंग के पास से शहजादे का किराए का मकान से पकड़ा गया। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि अभियुक्त जैद व. संतोष कुमार तिवारी ने पूछने पर अपने द्वारा किये गये जुर्म को स्वीकार किया। बताया कि हम लोग दिनांक 20.अक्टूबर को रात में समय करीब 09 बजे के बाद देवकाली बाईपास पर एक व्यक्ति जो बंदूक व झोला लिये था और शराब के नशे में था हम लोगों के ई रिक्शा में बैठ गया था। हम लोगों से बस्ती जाने के लिए बस पकड़ने के लिए कहा था तो हमारे मन में लालच आ गया कि ई रिक्शा पर बैठा हुआ व्यक्ति शराब के नशे में है अगर हम इसकी बंदूक व सामान को चुरा लेगें। तो कहीं न कहीं इस बंदूक को बेचकर अच्छे पैसे मिल जाऐगे। ई रिक्शा पर बैठा हुआ व्यक्ति बोला कि मुझे पेशाब करना है एवं खाना भी खाना है।मैं और मेरे साथी संतोष उपरोक्त व्यक्ति को राजाराम होटल पर खाने के लिए गये परंतु वहां पर दो व्यक्ति बाहर बैठे हुए मिले उनसे हमने खाना खाने के लिए कहा तो उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा खाने के लिए मना कर दिया गया तो हम लोग उक्त व्यक्ति को वहीं छोडकर मौके से उसकी बदूक व बैग चुराकर ई रिक्शा लेकर चले गये थे। बंदूक व झोला हम लोगों ने छिपाकर रख दिया था आज हम दोनों लोग मौका पाकर झोला व बंदूक लेकर अज्ञात स्थान पर गोंडा की तरफ छिपाने जा रहे थे कि हम लोगों को पकड लिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, उप निरीक्षक बृजभूषण पाठक और सुनील तिवारी तथा मुख्य आरक्षी सूर्य प्रकाश चतुर्वेदी और प्रमोद कुमार थाना कोतवाली का सक्रिय योगदान रहा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *