भास्कर न्यूज | लुधियाना शहर के गिल रोड स्थित एलआईसी ब्रांच यूनिट-06 में चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ने दफ्तर से 15 एसी की कॉपर पाइप, बिजली की तारें और अन्य सामान चोरी कर लिया। शिकायतकर्ता एलआईसी ऑफ इंडिया में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव परमजीत सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर की शाम 6 बजे उन्होंने दफ्तर बंद किया था। लेकिन अगले दिन 13 अक्टूबर को सुबह करीब 9:30 बजे, जब वे सफाई सेवक सनी और गार्ड प्रेम नाथ के साथ दफ्तर पहुंचे, तो अंदर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। ब्रांच के अंदर लगे 15 स्पिलिट एसी में से कई की कॉपर पाइप (करीब 120 मीटर), बिजली की तारें और 15 मीटर ड्रेनेज पाइप गायब थी। आईटी रूम की दीवार में लगी प्लाई बोर्ड को हटाया गया था, जिससे स्पष्ट था कि चोर उसी रास्ते से अंदर घुसे। जांच करने पर पता चला कि प्रेशर कुकर और इंडक्शन प्लेट भी चोरी हो चुकी थी। परमजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर आस-पास जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मिलर गंज चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। जांच अधिकारी एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज तथा आसपास के इलाकों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का मानना है कि चोरी रात के समय योजनाबद्ध तरीके से की गई, क्योंकि आईटी रूम की प्लाई हटाकर अंदर प्रवेश किया गया था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


