बैतूल में पिकअप से 10 जीवित, 3 मृत गाय बरामद:तस्करी कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था; ड्राइवर फरार

बैतूल में पिकअप से 10 जीवित, 3 मृत गाय बरामद:तस्करी कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था; ड्राइवर फरार

बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गौवंश तस्करी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 10 जीवित और 3 मृत गौवंश बरामद किए। वाहन का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह गौवंश महाराष्ट्र के कत्लखाने ले जाए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक बैतूल वीरेंद्र जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मोर्य के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आठनेर निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर की टीम ने कार्रवाई की। 7 नवंबर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम हीरादेही फॉरेस्ट बैरियर पर नाकाबंदी के लिए पहुंची। पिकअप वाहन और गौवंश जब्त पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 10 जीवित और 3 मृत गौवंश पाए गए, जिन्हें जब्त कर पिकअप वाहन थाने लाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। इसके आलावा 10 जीवित गौवंश भी जब्त किए गए, जिनकी कीमत एक लाख आंकी गई है। कुल जब्त संपत्ति का मूल्य चार लाख रुपये है। कानूनी कार्रवाई और फरार आरोपी की तलाश फरार चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 325, मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9, मध्यप्रदेश कृषि उपयोगी पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 11 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(घ) शामिल हैं। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय सिंह ठाकुर, सउनि संतोष चौधरी, सउनि राज पहाड़े और आरक्षक क्रमांक 226 बीरबल मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *