1 लाख अंडे हो गए चोरी, इस देश में पड़ा अंडों का अकाल, जानिए क्या है पूरा मामला 

1 लाख अंडे हो गए चोरी, इस देश में पड़ा अंडों का अकाल, जानिए क्या है पूरा मामला 

Eggs Price: खुद को सुपरपॉवर कहने वाला अमेरिका अब अंडों की ‘मार’ झेल रहा है। दरअसल अमेरिका में अब अंडों की कीमत आसमान छू रही हैं। ऐसे में पेंसिलवेनिया में 40000 डॉलर यानी करीब 34 लाख रुपए के 1 लाख अंडे चोरी हो गए हैं। चोरों ने एक दुकान से ये अंडे चुराए हैं। इस घटना पर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है कि आखिर ये 1 लाख अंडे किसने चुराए हैं। वहीं अंडों (Eggs Price in USA) की सप्लाई करने वालों का कहना है कि वे इस घटना की जांच के लिए जांच एजेंसियों के साथ मिलकर मदद कर रहे हैं। 

40 हजार डॉलर की कीमत

एग सप्लायर्स (Eggs) का कहना है कि अमेरिका में अंडों की बढ़ती कीमत से आम जन हलकान हैं ऐसे में इतनी बड़ी संख्या में अंडों की चोरी होना लोगों के लिए तो परेशानी का सबब बनेगा ही साथ ही सप्लायर्स के लिए काफी नुकसान देह साबित होगा। CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक पेंसिलवेनिया के ग्रीनकैसल में पीट एंड गेरी ऑर्गेनिक्स LLC में बीती रात करीब 8:40 बजे (स्थानीय समय) पर हुई। पुलिस ने एक रिपोर्ट में बताया कि अंडों की कीमत करीब 40,000 डॉलर है।

अमेरिका में क्यों बढ़ रही अंडों की कीमतें 

दरअसल इन दिनों अमेरिका अपने देश में अंडों की रिकॉर्ड तोड़ कीमतों से परेशान हैं। देश भर में अंडों की कीमत में ये उछाल अंडों में अचानक आई कमी के चलते आया है। दरअसल अमेरिका में बर्ड फ्लू (Bird Flue के चलते लाखों की संख्या में मुर्गियों की मौत हो गई है। जिससे अंडों के प्रोडक्शन में भारी कमी आई है। 

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में अंडों की कीमत 7 डॉलर प्रति कार्टन तक पहुंच गई है। अमेरिकी कृषि विभाग के मुताबिक मिडवेस्ट में एक दर्जन बड़े अंडों की कीमत अब औसतन 7.08 डॉलर है, जो कि दो साल पहले की कीमत से लगभग 7 गुना ज्यादा है।

अंडे देने वाली 104 मिलियन मुर्गियों की मौत

अमेरिका के किसान संगठन यूनाइटेड एग प्रोड्यूसर्स की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में अमेरिका में बर्ड फ्लू फैलने के बाद से लगभग अंडा देने वाली 104 मिलियन मुर्गियां मर गई जिसमें से 29 मिलियन मुर्गियों की तो अक्टूबर 2024 तक मौत हो गई थी। ऐसे में किराने की दुकान में अंडों की सप्लाई तक कम हो गई थी लेकिन मांग स्थिर रहने के चलते कीमतों में उछाल आ गया। 

अमेरिका के प्रमुख शहर न्यूयॉर्क में तो एक दर्जन अंडों के एक कार्टन की कीमत 11.99 डॉलर तक पहुंच गई। इसके चलते राष्ट्रीय खुदरा विक्रेता ने शहर में कुछ जगहों पर 3 कार्टन की खरीद सीमा तय कर दी है।

ये भी पढ़ें- गाज़ा पट्टी पर कब्जा करेगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू के सामने किया बड़ा ऐलान, अब कहां जाएंगे फिलिस्तीनी?

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *