संभल में 2003 की मतदाता सूची में नाम नहीं, विवाद:हिलाली सराय के निवासियों ने ERO, SDM से की मुलाकात

संभल विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला हिलाली सराय में 2003 की मतदाता सूची को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। क्षेत्र के मतदाताओं का आरोप है कि 2003 की सूची में उनके नाम शामिल नहीं हैं, जबकि 1996 से 2024 तक की अन्य सभी मतदाता सूचियों में उनके नाम लगातार मौजूद रहे हैं। यह विसंगति सम्भल विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्या 171 से संबंधित है। स्थानीय निवासियों ने इस चूक को गंभीर प्रशासनिक लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि 2003 की सूची से नाम गायब होने के कारण उस वर्ष उनके मतदान अधिकार प्रभावित हुए होंगे। मतदाताओं ने इस मामले की तत्काल जांच और सुधार की मांग की है, ताकि चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। इस मुद्दे को लेकर रविवार को क्षेत्र के लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव नामांकन अधिकारी (ERO) और उप-जिलाधिकारी (SDM) से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें 2003 की मतदाता सूची को सार्वजनिक करने और उसके मूल अभिलेख उपलब्ध कराने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि वर्ष 2002 और 2004 की उपलब्ध मतदाता सूचियों के आधार पर 2003 के लिए सही गणना प्रपत्र तैयार किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस त्रुटि से प्रभावित सभी मतदाताओं के नामों का सत्यापन कर उन्हें मान्यता प्रदान की जाए। अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जाएगी और आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। निवासियों का मानना है कि यदि प्रशासन इस विसंगति को ठीक कर देता है, तो वर्षों से चला आ रहा भ्रम समाप्त हो सकता है। इस मुलाकात के दौरान नफीस अहमद, कासिम, आलम, दानिश, समीर, उवेद, रेहान, वसीम, रफीक, फरमूद, तालिब कुरैशी, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद शाहजेब, अरशद, इमरान, फ़ाज़िल, जुल्फिकार, जावेद, शानू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *