शिमला में सीपीआई (एम) ने अमेरिकी टैरिफ का विरोध किया:किया प्रदर्शन, भारत पर 50% शुल्क लगाने को ‘टैरिफ आतंकवाद’ बताया

रामपुर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की लोकल कमेटी ने आज चौधरी अड्डे पर धरना-प्रदर्शन किया। पार्टी ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का विरोध करते हुए इसे ‘टैरिफ आतंकवाद’ बताया । कहा गया कि अमेरिका विकाससील देशों का विकास रोकने का प्रयास कर रहा है। सी.पी.आई. (एम.) नेताओं ने मांग की कि भारत भी अमेरिका के उत्पादों पर समान टैरिफ लगाकर जवाब दे, जैसा अन्य देशों ने किया है। उन्होंने देश की जनता से भाजपा सरकार की अमेरिका-परस्त नीतियों का विरोध करने और कृषि, कपड़ा, मछली पालन, सेब उत्पादन तथा एमएसएमई क्षेत्र की रक्षा के लिए एकजुट होने का आह्वान किया। छोटे उद्योगों पर पड़ेगा असर, बढ़ेगी बेरोजगारी प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए लोकल कमेटी सचिव कुलदीप ने कहा कि अमेरिका अपने व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए ‘टैरिफ आतंकवाद’ का सहारा ले रहा है। इससे विकासशील देशों की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। भारत से निर्यात की जाने वाली कृषि वस्तुएं, कपड़ा, मछली, हीरे और एमएसएमई उत्पादों पर 50 प्रतिशत शुल्क लगाने से ये वस्तुएं अमेरिकी बाजार में महंगी हो जाएंगी। इससे भारतीय निर्यातकों को नुकसान होगा, उत्पादन घटेगा और बेरोजगारी बढ़ेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका का उद्देश्य भारत को आर्थिक रूप से कमजोर कर अपने हितों को साधना है। यह भारत की आर्थिक संप्रभुता और स्वतंत्र विदेश नीति पर सीधा हमला है। पीएम अमेरिकी रणनीति के अ​नुसार काम कर रहे कुलदीप ने मोदी सरकार पर अमेरिका की रणनीति के अनुसार काम करने और उसकी ‘जूनियर पार्टनर’ बनने का भी आरोप लगाया। इस अवसर पर मिलाप नेगी, अमित, प्रेम चौहान, दिनेश मेहता, प्रकाश भलूनी, आशा, उर्मिला, उषा, जीवन, प्रमोद, सुरेश कुमार, पंकज, राहुल, संजीव, मोहर सिंह, विनोद, तूला राम, हेम राज और अशोक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *