हाथरस में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिला मंत्री प्रवीण खंडेलवाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी तथा चौथ वसूली के मामले में हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आज मंगलवार को विहिप के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर पुलिस अधीक्षक को दोबारा शिकायत सौंपी। खंडेलवाल ने शिकायत में बताया कि हिस्ट्रीशीटरों द्वारा उन्हें और उनके परिवार को लगातार फोन और सोशल मीडिया पर जान से मारने तथा बच्चों को अगवा करने की धमकियां दी जा रही हैं। इससे उनका पूरा परिवार भयभीत है। उन्होंने प्रशांत मिश्र नामक एक अपराधी को इस गिरोह का सरगना बताया, जिस पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। प्रशांत मिश्र अपने गुर्गों से धमकियां दिलवा रहा है और फेसबुक पर अभद्र गालियां लिख रहा है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि प्रशांत मिश्र और उसका गिरोह प्रवीण खंडेलवाल के साथियों जय शर्मा और तरुण शर्मा को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है। खंडेलवाल, जय शर्मा और तरुण शर्मा सामाजिक व्यक्ति और व्यापारी हैं। आरोप है कि अपराधी उनकी सामाजिक गतिविधियों और व्यापार को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों ने दिया कार्रवाई का आश्वासन संगठनों ने मांग की है कि प्रशांत मिश्र सहित पूरे गिरोह के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो सभी सामाजिक संगठन एकजुट होकर उग्र आंदोलन करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर यह तथ्य भी उल्लेखनीय है कि आरोपी प्रशांत मिश्रा भी एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा है।


