अनऑफिशियल टेस्ट में इंडिया-ए 255 पर ऑलआउट:जुरेल का शतक, पंत, राहुल और सुदर्शन नहीं चले; साउथ अफ्रीका-ए से वान वुरेन को 4 विकेट

बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका की ए टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट खेला जा रहा है। गुरुवार को पहले बैटिंग करते हुए इंडिया-ए 255 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम से ध्रुव जुरेल ने शतक लगाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और ऋषभ पंत भी प्रैक्टिस मैच खेल रहे हैं। हालांकि, कोई भी प्लेयर फिफ्टी तक नहीं लगा सका। साउथ अफ्रीका से टियान वान वुरेन ने 52 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत की खराब शुरुआत
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही, टीम ने 86 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। केएल राहुल 19, साई सुदर्शन 17, देवदत्त पडिक्कल 5 और कप्तान ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट हो गए। अभिमन्यू ईस्वरन खाता भी नहीं खोल सके। एक एंड पर टिक गए जुरेल
नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे ध्रुव जुरेल ने इंडिया-ए को संभाल लिया। वे एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने विकेट गिरते रहे। हर्ष दुबे 14, कुलदीप यादव 20 और मोहम्मद सिराज 15 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप खाता भी नहीं खोल सके। जुरेल ने शतक लगाया और टीम को 255 रन तक पहुंचा दिया। वे 132 रन बनाकर नॉटआउट रहे। साउथ अफ्रीका-ए से टियान वान वुरेन ने 52 रन देकर 4 विकेट लिए। प्रनेलन सुब्रायन और शेपो मोरेकी को 2-2 विकेट मिले। ओकुह्ले सेले ने 1 विकेट लिया। एक बैटर रन आउट भी हुआ। सीरीज में आगे है इंडिया-ए
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ए टीमों की टेस्ट सीरीज हो रही है। इंडिया-ए ने पहला टेस्ट 3 विकेट से जीता था, टीम से कप्तान ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में 90 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी। दोनों टीमें राजकोट में 13 नवंबर से 3 अनऑफिशियल वनडे भी खेलेगी। ———————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराया भारत ने चौथे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हरा दिया। गोल्ड कोस्ट में गुरुवार को 168 रन का टारगेट चेज कर रही ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई। वॉशिंगटन सुंदर ने 3 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और शिवम दुबे को 2-2 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *