छठ महापर्व पर व्रतियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। अखाड़ा घाट पुल के पास मेन कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से शहर के सभी प्रमुख घाटों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, दादर घाट और साहू पोखर पर मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। मुख्य कंट्रोल रूम में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं, सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि विधि-व्यवस्था में कोई बाधा न आए। घाटों पर सजे आकर्षक लाइट, रंगरोगन और बैरिकेडिंग की गई नदी और तालाब किनारे बने सभी प्रमुख छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं। साफ-सफाई, आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगी रोशनी से घाटों का नजारा मनमोहक है। व्रतियों की सुरक्षा के लिए पानी के किनारे बैरिकेडिंग कर दी गई है और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। नगर निगम की टीम पूरे दिन सफाई, समतलीकरण और रोशनी की व्यवस्था में लगी रही। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि “निगम की 24×7 टीम घाटों की मॉनिटरिंग कर रही है। सोमवार व मंगलवार तक लगातार सफाई अभियान चलेगा। जिन स्थानों पर पानी घटने से दलदल बन गया है, वहां मिट्टी व रेत डालकर समतलीकरण कराया जा रहा है। शहर के 10 प्रमुख चौक पर बज रहे छठ गीत छठ महापर्व के माहौल को धार्मिक और सांस्कृतिक रंग देने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से छठ गीतों का प्रसारण शुरू कर दिया है। शहर के ब्रह्मपुरा थाना चौक, कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस तिराहा, सिकंदरपुर स्टेडियम तिराहा, इमलीचट्टी चौक, पुरानी बाजार रोड, बनारस बैंक चौक, अखाड़ा घाट, अघोरिया बाजार, अतरदह और सरैयागंज टावर चौक पर स्पीकरों से छठ के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि घाटों से जुड़ी सूचनाएं और एहतियाती संदेश भी इन स्पीकरों के जरिए प्रसारित किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो। विशेष सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था छठ पर्व को देखते हुए शहर में सफाई और जलापूर्ति की विशेष व्यवस्था की गई है। हर वार्ड में कम से कम 22 सफाईकर्मी तैनात हैं। रिहायशी इलाकों से लेकर घाटों तक सफाई और कचरा उठाव लगातार जारी है। पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए निगम ने सभी पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाने और चौबीसों घंटे संचालन के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक रूट प्लान लागू सरैयागंज से अखाड़ाघाट रोड रहेगा वन-वेछठ पर शहर के अंदर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया है। यह प्लान 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। • सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट रोड वन-वे रहेगा।
• सिकंदरपुर घाट की ओर सवारी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
• करबला चौक से सिकंदरपुर स्टेडियम की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
• अखाड़ाघाट पुल से जीरोमाइल की दिशा में आने वाले वाहनों का परिचालन 27 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा। अलग-अलग घाटों पर पार्किंग स्थल तय • सीढ़ी घाट– सिकंदरपुर स्टेडियम
• मरीन ड्राइव घाट– मुजफ्फरपुर क्लब व सिकंदरपुर स्टेडियम
• चंदवारा और जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज घाट– कॉलेज के सामने मैदान
• लकड़ीढाई घाट– मारवाड़ी उच्च विद्यालय मैदान
• आरडीएस कॉलेज पोखर घाट– कॉलेज मैदान
• पड़ाव पोखर घाट– ओरिएंट क्लब मैदान
• साहू पोखर घाट– डीएन हाई स्कूल मैदान व मुखर्जी सेमिनरी भारी वाहनों पर दो दिनों तक रोक दो दिनों तक शहर में किसी भी भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल सरकारी बसों को छूट दी गई है। बसें गोबरसही चौक से माड़ीपुर पुल होते हुए इमलीचट्टी बस स्टैंड तक आएंगी और इसी मार्ग से लौटेंगी। ड्रॉप गेट की व्यवस्था इन स्थानों पर • रानी सती मंदिर के पास
• पुलिस लाइन के सामने सीढ़ी घाट रोड
• मरीन ड्राइव करबला मोड़
• प्रभात सिनेमा चौक से साहू पोखर मार्ग
• नई बाजार से साहू रोड पोखर मार्ग
• माखन साह चौक से साहू पोखर मार्ग जिला प्रशासन ने जारी की अपील डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। घाटों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सुरक्षा बैरिकेडिंग के भीतर ही पूजा करें। छठ महापर्व पर व्रतियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। अखाड़ा घाट पुल के पास मेन कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से शहर के सभी प्रमुख घाटों की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा सीढ़ी घाट, आश्रम घाट, दादर घाट और साहू पोखर पर मिनी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। मुख्य कंट्रोल रूम में जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसएसपी सुशील कुमार, नगर आयुक्त विक्रम विरकर समेत प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे। वहीं, सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि विधि-व्यवस्था में कोई बाधा न आए। घाटों पर सजे आकर्षक लाइट, रंगरोगन और बैरिकेडिंग की गई नदी और तालाब किनारे बने सभी प्रमुख छठ घाट सज-धज कर तैयार हो गए हैं। साफ-सफाई, आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगी रोशनी से घाटों का नजारा मनमोहक है। व्रतियों की सुरक्षा के लिए पानी के किनारे बैरिकेडिंग कर दी गई है और महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए गए हैं। नगर निगम की टीम पूरे दिन सफाई, समतलीकरण और रोशनी की व्यवस्था में लगी रही। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने बताया कि “निगम की 24×7 टीम घाटों की मॉनिटरिंग कर रही है। सोमवार व मंगलवार तक लगातार सफाई अभियान चलेगा। जिन स्थानों पर पानी घटने से दलदल बन गया है, वहां मिट्टी व रेत डालकर समतलीकरण कराया जा रहा है। शहर के 10 प्रमुख चौक पर बज रहे छठ गीत छठ महापर्व के माहौल को धार्मिक और सांस्कृतिक रंग देने के लिए नगर निगम ने स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगाए गए पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से छठ गीतों का प्रसारण शुरू कर दिया है। शहर के ब्रह्मपुरा थाना चौक, कंपनीबाग पोस्ट ऑफिस तिराहा, सिकंदरपुर स्टेडियम तिराहा, इमलीचट्टी चौक, पुरानी बाजार रोड, बनारस बैंक चौक, अखाड़ा घाट, अघोरिया बाजार, अतरदह और सरैयागंज टावर चौक पर स्पीकरों से छठ के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि घाटों से जुड़ी सूचनाएं और एहतियाती संदेश भी इन स्पीकरों के जरिए प्रसारित किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो। विशेष सफाई और जलापूर्ति व्यवस्था छठ पर्व को देखते हुए शहर में सफाई और जलापूर्ति की विशेष व्यवस्था की गई है। हर वार्ड में कम से कम 22 सफाईकर्मी तैनात हैं। रिहायशी इलाकों से लेकर घाटों तक सफाई और कचरा उठाव लगातार जारी है। पानी की निर्बाध आपूर्ति के लिए निगम ने सभी पंप हाउसों की क्षमता बढ़ाने और चौबीसों घंटे संचालन के निर्देश दिए हैं। ट्रैफिक रूट प्लान लागू सरैयागंज से अखाड़ाघाट रोड रहेगा वन-वेछठ पर शहर के अंदर सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक रूट प्लान लागू किया है। यह प्लान 27 अक्टूबर सुबह 8 बजे से 28 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। • सरैयागंज टावर से अखाड़ाघाट रोड वन-वे रहेगा।
• सिकंदरपुर घाट की ओर सवारी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
• करबला चौक से सिकंदरपुर स्टेडियम की ओर वाहनों का प्रवेश नहीं होगा।
• अखाड़ाघाट पुल से जीरोमाइल की दिशा में आने वाले वाहनों का परिचालन 27 अक्टूबर दोपहर 1 बजे से पूरी तरह बंद रहेगा। अलग-अलग घाटों पर पार्किंग स्थल तय • सीढ़ी घाट– सिकंदरपुर स्टेडियम
• मरीन ड्राइव घाट– मुजफ्फरपुर क्लब व सिकंदरपुर स्टेडियम
• चंदवारा और जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज घाट– कॉलेज के सामने मैदान
• लकड़ीढाई घाट– मारवाड़ी उच्च विद्यालय मैदान
• आरडीएस कॉलेज पोखर घाट– कॉलेज मैदान
• पड़ाव पोखर घाट– ओरिएंट क्लब मैदान
• साहू पोखर घाट– डीएन हाई स्कूल मैदान व मुखर्जी सेमिनरी भारी वाहनों पर दो दिनों तक रोक दो दिनों तक शहर में किसी भी भारी वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल सरकारी बसों को छूट दी गई है। बसें गोबरसही चौक से माड़ीपुर पुल होते हुए इमलीचट्टी बस स्टैंड तक आएंगी और इसी मार्ग से लौटेंगी। ड्रॉप गेट की व्यवस्था इन स्थानों पर • रानी सती मंदिर के पास
• पुलिस लाइन के सामने सीढ़ी घाट रोड
• मरीन ड्राइव करबला मोड़
• प्रभात सिनेमा चौक से साहू पोखर मार्ग
• नई बाजार से साहू रोड पोखर मार्ग
• माखन साह चौक से साहू पोखर मार्ग जिला प्रशासन ने जारी की अपील डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थल का ही उपयोग करें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें। घाटों पर अनावश्यक भीड़ न लगाएं और सुरक्षा बैरिकेडिंग के भीतर ही पूजा करें।


