भांडेर| समाजसेवी आनंद रावत के निधन पर पूर्व सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह और दतिया विधायक राजेन्द्र भारती शोकाकुल परिवार से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में समाज और जनप्रतिनिधियों के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि आनंद रावत सरल, मिलनसार और समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उनके नेतृत्व और परोपकार की भावना ने हमेशा लोगों को प्रेरित किया। श्रद्धांजलि के दौरान क्षेत्रीय नागरिक, व्यापारी संगठन, समाजसेवी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।


