देवास | सेंट्रल इंडिया एकेडमी, देवास के छात्रों ने मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, भोपाल द्वारा आयोजित विज्ञान मंथन यात्रा 2025-26 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विज्ञान मंथन यात्रा में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने वाली शिक्षिका ज्योति शर्मा ने बताया कि शासकीय मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक शोध और अनुसंधान के क्षेत्र में भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विज्ञान मंथन यात्रा का आयोजन किया जाता है जो इस वर्ष वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के कक्षा 8वीं के छात्र तीर्थराज सरकार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5000 रु. व धीरज जसवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 3000, कक्षा 9वीं के छात्र अचिंत सिंह खनूजा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर 3000 रुपए की पुरस्कार राशि प्राप्त की।


