कोडरमा जिले के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत बगड़ो डुमरडीहा गांव में एक 62 वर्षीय वृद्ध महिला की कीटनाशक खाने से मौत हो गई। मृतका की पहचान सीता देवी, पति बैजनाथ यादव के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से मानसिक रूप से बीमार थीं। मृतका की पुत्री सरिता देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार दोपहर परिवार के सभी सदस्य धान की कटाई के लिए खेतों में गए हुए थे। घर पर केवल उनकी मां और बहू मौजूद थीं। बहू अपने नवजात बच्चे के साथ कमरे में थी, जबकि सीता देवी अपने कमरे में आराम कर रही थीं। इसी बीच, जब बहू कमरे से बाहर आई, तो उसने सीता देवी को अपने कमरे में बेसुध पड़ा देखा। बहू ने तुरंत परिवार के अन्य सदस्यों को सूचित किया, जिसके बाद परिजन घर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा ले गए। सदर अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने सीता देवी को मृत घोषित कर दिया। पुत्री सरिता देवी ने आशंका जताई कि उनकी मां मानसिक बीमारी के लिए दवाइयां लेती थीं और संभवतः आज भी दवा खाने के क्रम में गलती से घर में रखा कीटनाशक खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतका के परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। डोमचांच पुलिस ने बताया कि मौत का वास्तविक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।


