HPPSC Civil Judge Recruitment: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने कुछ समय पहले हिमाचल प्रदेश गृह विभाग में सिविल जज (Civil Judge Vacancy) की भर्ती निकाली थी। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स जल्द से जल्द आवेदन कर लें क्योंकि अंतिम तारीख नजदीक है। आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं।
विभाग ने जारी किया नोटिस
HPPSC द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कैंडिडेट्स को वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम (OTRS) पोर्टल पर सभी जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट (ए-4 साइज) के साथ उन्हीं दस्तावेजों की हार्ड कॉपी भेजनी होगी।
अंतिम तारीख नोट कर लें (HPPSC Civil Judge Recruitment Last Date)
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 जनवरी 2025 है। वहीं ऑफलाइन डॉक्यूमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख 13 जनवरी 2025 है। इस भर्ती के जरिए सिविल जज के 21 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा शिमला, मंडी, कांगड़ा और धर्मशाला में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- 10वीं पास के लिए खुशखबरी! Railway Board ने योग्यता नियमों में दी बड़ी छूट
आवेदन शुल्क
सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सिविल जज की इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 150 रुपये का शुल्क देना होगा।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Village: IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, जानिए क्या है इसका राज
ऐसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर ऑनलाइन आवेदन वाले टैब पर जाएं
- इसके बाद ओटीआर पर क्लिक करें
- अब अपना आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें
- अंत में ऑनलाइन फॉर्म जमा करें
- भविष्य के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें
पता
आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी इस पते पर भेजें
सचिव
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
निगम विहार
शिमला-171002
No tags for this post.