Road Accident: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में बड़ा हादसा हो गया। हार्वेस्टर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। वहीं तीनों युवकों के शरीर के अंग अलग-अलग हो गए। हादसे के बाद से हार्वेस्टर चालक फरार है। यह पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
हादसे से नाराज ग्रामीणों ने पहले तो स्थानीय थाने पर जमकर प्रदर्शन किया फिर वो चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए। चक्काजाम होने से छपोरा, जैजैपुर, सक्ती मुख्य मार्ग पूरी तरह से प्रभावित हुआ। मृतक युवकों के परिजन अब हार्वेस्टर मालिक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस विभाग पर भी बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है।
No tags for this post.