अतुल की पत्नी और सास बुरी तरह से उसे टॉर्चर करती थी। दोनों हर ओकेजन, चाहे वो कोई छोटी सी पूजा ही क्यों न हो, हर बार अतुल से 6 साड़ी या ड्रेस की डिमांड करती थीं। इसके अलावा, गोल्ड का एक पूरा सेट चाहिए होता था, जो करीब 10 लाख रुपए का आता है। ये बातें AI इंजीनियर अतुल सुभाष के भाई विकास ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहीं। अतुल सुभाष के छोटे भाई विकास ने बताया कि भाई ने अपने सुसाइड नोट में जो कुछ एक्सप्लेन किया है, सभी को पता है। मैं जो आपको बता रहा हूं, उस पर ध्यान दीजिए। विकास ने बताया कि ‘बहुत कुछ डिटेल में नहीं बता सकता, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि भाभी अक्सर घर से चले जाने की धमकी देकर रुपए की डिमांड करती थी। भाई अतुल ने 31 मई 2020 को 3 लाख रुपए भी दिए थे। इसके बाद अतुल की सास ने 15 लाख रुपए की डिमांड की, जिसे वह मार्च 2021 को 9 लाख रुपए दिए। 4 लाख रुपए 17 अप्रैल 2021 को दिए।’ ‘मेरे भाई को बाद में पता चला कि ये रुपए सास ने अपने बेटे के बिजनेस को बढ़ाने के लिए मांगे हैं। कुछ दिनों बाद भाई को एक नई जानकारी मिली कि ये रुपए बिजनेस के लिए नहीं बल्कि 1 करोड़ रुपए का कोई मकान था, उसके लिए मांगे जा रहे थे। इसके बाद 50 लाख रुपए की और डिमांड की गई। लेकिन भाई ने रुपए देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद चीजें और बिगड़ गई।’ विकास ने बताया कि ‘एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि शादी के बाद मेरी भाभी निकिता सिंहानिया खुश नहीं थी। उसने प्रेशर में आकर शादी की थी। हनीमून के दौरान मेरे भाई अतुल को भाभी ने बताया कि वो इस शादी से खुश नहीं है।’ भतीजा कहां है, इस बारे में दो जानकारी विकास ने कहा कि भतीजा कहां है, इस बारे में मीडिया के जरिए हमें दो जानकारियां मिली हैं। पहली ये कि मेरे भतीजे को गुरुग्राम के किसी बोर्डिंग स्कूल में रखा गया है, जबकि एक जानकारी ये कि मेरा भतीजा भाभी के किसी रिश्तेदार के पास है, लेकिन एक्चुअल में बच्चा किसके पास है, कहां है, किस कंडिशन में है, ये जानकारी मुझे या मेरे परिवार के किसी सदस्य को नहीं है। अब तो भतीजे के लिए कोर्ट, पुलिस और मीडिया पर ही भरोसा है। भाभी निकिता से विकास ने अपने संबंधों का भी किया खुलासा विकास ने कहा कि शादी के बाद करीब दो दिन ही मेरे सामने वो रही और हमारी हल्की बातचीत हुई। इसके बाद से कभी ITR फाइल करना होता था, तो मेरी उनसे बात होती थी। उनका बर्थडे आता था, तो मैं 2100 या 1100 रुपए दे देता था। मेरा बर्थडे आता था, तो वो मुझे भेज देती थी। उनकी एनिवर्सरी आता था, तो मैं कुछ भेज देता था। अतुल सुभाष सुसाइड मामले के केस का क्या स्टेटस? अतुल सुभाष के भाई विकास ने बताया कि ‘केस के स्टेटस को लेकर पुलिस कुछ नहीं बता रही है। समस्तीपुर के वेनी थाने में एक आवेदन दिया गया है। इसमें हमने मांग की है कि बताया जाए कि हमारा भतीजा कहां है? हमें उसकी कस्टडी चाहिए।’ ‘इसके अलावा, कर्नाटक के माराथल्ली पुलिस को दिए गए FIR में कहा है कि ये सुसाइड का मामला है, लेकिन इसकी गहरी छानबीन की जाए। यहां भी हमने बच्चे यानी अपने भतीजे के बारे में जानकारी मांगी है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।’ विकास ने बताया कि ‘हमने सुप्रीम कोर्ट में पिटिशन दायर की है, जिसमें कोर्ट की ओर से तीन राज्यों को निर्देश दिए गए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई 7 जनवरी को होनी है। हम इंतजार कर रहे हैं। शायद सुप्रीम कोर्ट के जरिए ही हमें न्याय मिल सकता है।’ ————————————————– ये भी पढ़ें AI इंजीनियर अतुल सुभाष का बेटा किसे मिलेगा?:पोते की कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट गए दादा-दादी, मां का अधिकार ज्यादा; लेकिन परिस्थितियां अलग AI इंजीनियर अतुल सुभाष के 4 साल के बेटे व्योम को पुलिस अब तक नहीं खोज पाई है। अतुल के माता-पिता पोते को खोजने और कस्टडी के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। उन्होंने कोर्ट में हेबियस कॉर्पस (बंदी प्रत्यक्षीकरण) याचिका लगाई है। पूरी खबर पढ़ें
No tags for this post.