साले की शादी में खुशियों की जगह मातम, घर पहुंचने से पहले रामरतन की दर्दनाक मौततेज रफ्तार ने छीनी दो जिंदगियां, सात घायल

Mau Accident News: एक ओर जहां घर में शादी की तैयारियों से खुशियों का माहौल था, वहीं दूसरी ओर सड़क पर बिछ गया मातम का साया। मुंबई से साले की शादी में शामिल होने आए रामरतन यादव की घर से महज एक किलोमीटर पहले सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना सोमवार सुबह की है, जब एक तेज रफ्तार ऑटो और बोलेरो के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।

तेज रफ्तार ने ली दो की जान, सात घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो मऊ की तरफ से आ रहा था जबकि बोलेरो कोपागंज से। दोनों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

शादी से पहले आखिरी कॉल बना अंतिम संवाद

35 वर्षीय रामरतन यादव, पुत्र सीता यादव, निवासी फतनपुरा, थाना कोपागंज, रविवार रात 2 बजे मुंबई से मऊ पहुंचे थे। सोमवार सुबह उन्होंने घरवालों को फोन पर बताया कि वे घर के पास ही हैं। लेकिन किसी को क्या पता था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी।

दूसरे मृतक की भी पहचान हुई

हादसे में जान गंवाने वाले दूसरे व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय साहिल सोनकर, पुत्र राजेंद्र सोनकर, निवासी थाना कोतवाली मठिया के रूप में हुई है। दोनों परिवारों में मातम पसरा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

पुलिस ने शुरू की जांच, दोनों वाहन जब्त

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। कोपागंज थाना प्रभारी के अनुसार, दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *