संदीप दीक्षित का दावा, दिल्ली में BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला, AAP टक्कर में नहीं

संदीप दीक्षित का दावा, दिल्ली में BJP और कांग्रेस के बीच मुकाबला, AAP टक्कर में नहीं
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि आम आदमी पार्टी को अपने कुकर्मों की सजा आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा। चुनाव इस साल फरवरी में होने हैं। आप पहले ही सभी 70 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। संदीप दीक्षित ने कहा कि जनता अरविंद केजरीवाल का विकल्प तलाश रही है। अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के वोटर कांग्रेस पार्टी की ओर लौट रहे हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘आप’ सत्ता में लौटी तो ‘‘पानी के बढ़े हुए बिल” माफ कर दिए जाएंगे: केजरीवाल

दीक्षित ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी हमें टक्कर दे सकती है लेकिन आम आदमी पार्टी काफी कमजोर दिख रही है। उन्होंने दावा किया कि मैंने हमेशा कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो कुछ किया है, वह आम बात है।’ भले ही वह शिक्षा के क्षेत्र में हो – शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान काम की गति अरविंद केजरीवाल सरकार की तुलना में अधिक थी। केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (आप) कुछ अनुकरणीय किया है – लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी कोई वास्तविकता नहीं है।
 

इसे भी पढ़ें: Delhi LG ने वक्फ बोर्ड के सीईओ की नियुक्ति को मंजूरी दी, ढिलाई के लिए आप सरकार की आलोचना की

कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं होने के बारे में पूछे जाने पर दीक्षित ने कहा कि हमारे पास कोई सीएम चेहरा नहीं है और हम कभी देते भी नहीं हैं। जब शीला दीक्षित पहली बार मुख्यमंत्री बनीं, तब भी यह स्पष्ट था कि अगर कांग्रेस जीतेगी, वह सीएम बनेंगी, लेकिन हमने कभी इसके लिए उनके चेहरे की घोषणा नहीं की। ये कांग्रेस की आदत नहीं रही है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि अगर कोई बड़ा नेता है तो लोग मानते हैं कि वह सीएम बनेगा, लेकिन यह कांग्रेस की व्यवस्था नहीं है कि वह सीएम चेहरा घोषित करेगी। 
No tags for this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *